• Entertainment
  • धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’ देखकर भावुक हुए अनिल शर्मा, कहा- उन्हें नम आंखों से देखना एक अलग ही एहसास था

    जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटी है, इस बीच धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की चर्चा जोरों पर है। 29 दिसंबर को मुंबई में फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सलमान खान, सनी देओल, बॉबी देओल और रेखा जैसी जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। इस स्क्रीनिंग


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 30, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटी है, इस बीच धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की चर्चा जोरों पर है। 29 दिसंबर को मुंबई में फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सलमान खान, सनी देओल, बॉबी देओल और रेखा जैसी जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। इस स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को लेकर काफी इमोशनल रिएक्शंस सामने आ रहे हैं।

    इस कड़ी में दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर और राइटर अनिल शर्मा और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है। फिल्म देखने के बाद अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धर्मेंद्र के लिए दिल छू जाने वाली बात कही है।

    ‘मैंने धर्मेंद्र जी को पर्दे पर देखा तो मेरा दिल भर आया’

    उन्होंने लिखा, ‘जब मैंने धर्मेंद्र जी को पर्दे पर देखा तो मेरा दिल भर आया। उन्हें नम आंखों से देखना एक अलग ही एहसास था। धर्मेंद्र ने फिल्म में ऐसी एक्टिंग की है, जिसमें गरिमा भी है और गहराई भी। उनके जैसे कलाकार बहुत कम होते हैं जो बिना ज्यादा बोले भी बहुत कुछ कह जाते हैं।’

    ‘अगस्त्य नंदा की एक्टिंग भी सच्ची और असरदार’

    अनिल शर्मा ने फिल्म की टीम को बधाई दी और कहा, ‘मेकर्स, टेक्नीशियन और उन कलाकारों को बधाई, जिन्होंने फिल्म बनाने में मदद की। धर्मेंद्र जी हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे। अगस्त्य नंदा की एक्टिंग भी सच्ची और असरदार है।’

    ‘मैंने इक्कीस देखी, यह फिल्म दिल से बनी’

    अनिल शर्मा के अलावा कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी ‘इक्कीस’ को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने लिखा, ‘मैंने इक्कीस देखी, यह फिल्म दिल से बनी है। कहानी सीधी और प्रभावशाली है। यह खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक मन में बनी रहती है।’

    जयदीप अहलावत के काम की भी तारीफ की

    मुकेश छाबड़ा ने धर्मेंद्र के एक्टिंग को बेहद गरिमापूर्ण बताया और कहा कि अगर यह उनकी आखिरी फिल्म है तो इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती। उन्होंने जयदीप अहलावत के काम की भी तारीफ की और फिल्म को उम्मीद से कहीं ज्यादा खास बताया।

    सच्ची कहानी को बड़े सादे अंदाज में पेश किया

    मुकेश छाबड़ा ने फिल्म के युवा कलाकारों पर भी बात की। उन्होंने लिखा, ‘अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया, दोनों ही स्क्रीन पर बहुत सहज और खूबसूरत लगे। उनकी प्यारी आंखें और मनमोहक केमिस्ट्री कमाल की थी। अगस्त्य की मासूमियत और ईमानदारी सचमुच चमक उठी। विवान शाह और सिकंदर खेर का काम भी शानदार था और सबसे बढ़कर निर्देशक श्रीराम राघवन सर ने एक बार फिर दिल को छू लिया। उन्होंने सच्ची कहानी को बड़े सादे अंदाज में पेश किया है।’

    धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में हैं

    फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड है। यह एक वॉर ड्रामा है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी दिखाती है। अरुण खेत्रपाल परमवीर चक्र विजेता थे। उन्होंने सिर्फ 21 साल की उम्र में देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। इसी वजह से फिल्म का नाम ‘इक्कीस’ रखा गया है। फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में हैं। पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदलकर 1 जनवरी 2026 कर दी गई है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।