• Entertainment
  • ‘धुरंधर’ का लुली डकैत कौन? रणवीर सिंह को ललचाई नजरों से देखने वाला एक्‍टर नसीम मुगल, जिसके सनकीपन ने जीता दिल

    हाल ही में 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही ‘धुरंधर’ की जमकर चर्चा हो रही है। फिल्म में हर कलाकार की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं के बीच रणवीर सिंह के को-स्टार इस वक्त सुर्खियों में हैं जिनका रोल तो


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 20, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    हाल ही में 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही ‘धुरंधर’ की जमकर चर्चा हो रही है। फिल्म में हर कलाकार की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं के बीच रणवीर सिंह के को-स्टार इस वक्त सुर्खियों में हैं जिनका रोल तो छोटा सा था लेकिन ये दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ गया। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में लुली डकैत का किरदार किसने निभाया है, आइए जानते हैं कौन है ये एक्टर।

    फिल्म ‘धुरंधर’ में जितनी कहानी की तारीफ हो रही है, उतना ही फिल्म की कास्टिंग की दात दे रहे हैं। फिल्म में अगर बड़े कास्ट पर लोग फिदा हैं तो कई ऐसे छोटे-छोटे किरदार भी हैं, जो फिल्म को एक कम्प्लीट लुक देते हैं। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन के बड़े-बड़े किरदारों के बीच लोग नसीम मुगल को भी नहीं भुला पा रहे हैं, जो इस फिल्म में गुर्गे का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में रणवीर को देखकर उसका बेकाबू होना और सनकीपन दर्शकों को अजीब अनुभव देकर गया है।

    रणवीर को ललचाई नजरों से देखने वाला लुली डकैत

    लुली डकैत के किरदार ने लोगों का ध्यान भी खींचा और अपने इस रोल के लिए दर्शकों के मन में नफरत बनाने में कामयाब भी रहे। किरदार बहुत छोटा सा था और रणवीर के डील-डौल के सामने बेहद पिद्दी सा भी लेकिन किरदार में वो उस समय भारी पड़ गए। पहली बार रणवीर यानी हमज़ा को अपने इलाके में देखने के बाद जिस कदर वो उसके अर्द-गिर्द मंडराता है वो लोगों के दिल और दिमाग पर वो सीन हावी रह गया। फिल्म के हीरो रणवीर को ललचाई नजरों से देखना…दर्शकों के जेहन में बैठ सा गया।

    धुरंधर’ की लुली डकैत कौन हैं?

    फिल्म ‘धुरंधर’ में नसीम मुगल ने बाबू डकैत के गुर्गे लुली डकैत का रोल निभया है। इस फिल्म में रहमान डकैत के बेटे को मारने के लिए हुई गोलीबारी के दौरान उनका किरदार मारा जाता है। फिल्म में नसीम के किरदार की एंट्री रणवीर सिंह के सीन के साथ होती है। अपने शहर में रणवीर जैसे गबरू जवान को देखकर लुली डकैत उसे ललचाई और सनकीपने से देखकर उन्हें छेड़ने लगता है और फिर उसके बाद खूंखार बना ये गुर्गा रणवीर को बुरी तरह लहू लुहान कर देता है।

    नसीम ने किए हैं कई फिल्में और शो

    ‘धुरंधर’ नसीम की पहली फिल्म नहीं है बल्कि इससे पहले कुछ ऐड, कई फिल्मों और वेब सीरीज में वो काम कर चुके हैं। नसीम इससे पहले ‘इनसाइड एज 3’, ‘गन्स एंड गुलाब्स’ (2023) और ‘चेकमेट’ (2024), ‘रक्षक: इंडियाज ब्रेव्स’, ‘द मड फ्लावर’, ‘सेना’, ‘सफेद सागर’ जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुके हैं।

    रणवीर सिंह के लिए नसीम मुगल का पोस्ट

    रणवीर सिंह के लिए नसीम मुगल ने एक पोस्ट किया है जिसमें रियल लाइफ में भी उनके फैन होने की बात कही है और उनकी तारीफ की है। नसीम ने अपने पोस्ट में कहा है, ‘रणवीर सिंह इस दुनिया में कोई भी आपके जैसी एनर्जी नहीं रखता। आप सिर्फ एक्टिंग नहीं करते… आप स्क्रीन पर आग लगा देते हैं। आपके हर एक्सप्रेशंस, हर भाव, हर पल बिजली की तरह है सर।’

    रणवीर की तारीफ करते हुए कही ये बात

    नसीम को ये नोट यहीं खत्म नहीं हुआ, उन्होंने आगे लिखा है, ‘ऐसा लगता है कि आप अपने जुनून से सिनेमा में जान फूंक देते हैं। मैं हमेशा से आपकी तारीफ करता रहा हूं रणवीर सर… न केवल आपके अविश्वसनीय परफॉर्मेंस के लिए, बल्कि उस जोश, उस पागलपन, उस खुशी के लिए जो आप अपने साथ हर जगह ले जाते हैं।’

    ‘बड़े सपने देखने और अपना बेस्ट देने की प्रेरणा ‘

    उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं आपको देखता हूं तो मुझे और अधिक मेहनत करने, बड़े सपने देखने और अपना बेस्ट देने की प्रेरणा मिलती है। आप एक्टिंग को एक प्योर सेलिब्रेशन की तरह बना देते हैं और आप हर एक्टर को ये भरोसा दिलाते हैं कि कोई सीमा नहीं होती।’

    मोटिवेशन बनने के लिए कहा धन्यवाद

    उन्होंने रणवीर सिंह को उनके जैसे कलाकारों को प्रेरित करने और हर दिन यह साबित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा, ‘हम जैसे कलाकारों को प्रेरित करने के लिए मोटिवेशन बनने के लिए धन्यवाद। हर दिन ये साबित करने के लिए धन्यवाद कि जुनून ही सबसे बड़ी ताकत है। आपकी एनर्जी… आपका जज़्बा… और आपका खुद जैसा होने का साहस, ये सब मुझे आपकी सोच से कहीं ज्यादा प्रेरित करता है सर।’

    सीक्वल 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

    नसीम ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, ‘आपके जैसा सच में कोई और नहीं। मेरे लिए, आप हमेशा निडर एक्टिंग के सिम्बल रहेंगे। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। #धुरंदर #धुरंदरफिल्म #सिनेमा।’ आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त , राकेश बेदी और सारा अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का सीक्वल 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।