• Entertainment
  • नई OTT रिलीज: कहीं ‘हक’ की बात, कहीं रहस्‍यमयी तलाश! नए साल के पहले वीकेंड में 8 फिल्‍में और सीरीज

    नए साल की शुरुआत धमाकेदार है। 1 जनवरी 2026 को जहां सिनेमाघरों में दिवंगत धर्मेंद्र की आख‍िरी फिल्‍म ‘इक्‍कीस’ रिलीज हुई है, वहीं OTT पर बढ़ती ठंड के बीच 8 नई फिल्‍में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। गुरुवार को दुनियाभर में नए साल का जश्‍न है। इसके बाद आगे वीकेंड में आप घर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 1, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नए साल की शुरुआत धमाकेदार है। 1 जनवरी 2026 को जहां सिनेमाघरों में दिवंगत धर्मेंद्र की आख‍िरी फिल्‍म ‘इक्‍कीस’ रिलीज हुई है, वहीं OTT पर बढ़ती ठंड के बीच 8 नई फिल्‍में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। गुरुवार को दुनियाभर में नए साल का जश्‍न है। इसके बाद आगे वीकेंड में आप घर पर परिवार और दोस्‍तों के साथ इन एक से बढ़कर एक कहानियों का मजा ले सकते हैं। इनमें इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्‍म ‘हक’ जहां तीन तलाक के मुद्दे पर शाहबानो की कहानी दिखाएगी, वहीं मलयालम की साल की सबसे अध‍िक रेटिंग वाली मिस्‍ट्री थ्र‍िलर ‘एको’ भी हिंदी में रिलीज हो रही है। दुनियाभर के दर्शकों को जिस ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीरीज’ के फिनाले एपिसोड का इंतजार है, वह भी 1 जनवरी को रिलीज हो रही है। वहीं, हार्लन कोबेन की कहानी पर बनी ‘रन अवे’ अपनी लापता बेटी के लिए परेशान पिता की दास्‍तान है। के-ड्रामा के दीवानों के लिए ‘माई कोरियन बॉयफ्रेंड’ और ‘लव फ्रॉम 9 टू 5’ इश्‍क और प्‍यार का मजा देगी, जबकि ‘लैंड ऑफ सिन’ एक लड़की की मौत के रहस्‍य को सुलझाएगी। आइए, एक नजर डालते हैं इस वीकेंड OTT पर रिलीज हो रही फिल्‍मों और वेब सीरीज की लिस्‍ट पर-

    Haq (January 2)

    कहां देखें- Netflix

    सुपर्ण वर्मा के डायरेक्‍शन में बनी ‘हक‘ एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्‍म है, जो 1985 में तीन तलाक पर शाहबानो केस के ऐतिहासिक फैसले पर बनी है। यह फिल्‍म आस्था, लैंगिक समानता और संवैधानिक कानून के मेल पर बात करती है। जिग्ना वोरा की किताब ‘बानो: भारत की बेटी’ पर बनी इस फिल्‍म में इमरान हाशमी और यामी गौतम हैं। यामी ने फिल्‍म में शाजिया बानो का किरदार निभाया है, जो एक समर्पित पत्नी और मां है, लेकिन उसकी दुनिया तब उलट-पुलट हो जाती है, जब उसका पति (इमरान हाशमी), जो एक मशहूर वकील भी है, दूसरी शादी कर लेता है। वह शाजिया को तलाक देता है और गुजारा भत्ता देने से मना कर देता है। शाजिया अपने ‘हक’ के लिए निचली अदालतों से लेकर भारत की सबसे बड़ी अदालत तक ऐतिहासिक लड़ाई लड़ती है। वह देश के कानूनी में लंबे समय से चले आ रहे धार्मिक नियमों और नागरिक न्याय के आदर्शों के बीच फंसी हुई है। ‘हक’ सिनेमाघरों में भले ही बहुत कमाई नहीं कर पाई, लेकिन इसकी तारीफ बहुत हुई है।

    Ekō (December 31)

    कहां देखें- Netflix

    ‘एको’ मूल रूप से मलयालम में बनी मिस्ट्री थ्रिलर है। यह IMDb पर 2025 की सबसे अध‍िक 8.3 रेटिंग पाने वाली मॉलीवुड फिल्‍म है। ‘एको’ रमेश की ‘एनिमल ट्रिलॉजी’ की आखिरी किस्त है। कहानी काट्टुकुन्नू की धुंध भरी पहाड़ियों में सेट है, जहां फिल्म की मुख्य किरदार कुरीचन है। वह डॉग ब्रीडर है। अपनी पत्नी मलाथी और कुत्तों के साथ रहता है। कुरीचन बदनाम अपराधी रहा है। कुरीचन काफी समय से गायब है। कुछ लोग उसे ढूंढ़ते हुए पहुंचते हैं। इनमें एक अंडरकवर पुलिसवाला भी है। कहानी कई दशकों और महाद्वीपों तक फैले रहस्यों के जाल में सुलझती-उलझती है। लोग कुरीचन का पता लगाने के लिए उसके दूरदराज की जागीर पर जमा होते हैं। कुछ ऐसे सच सामने आते हैं, जिसकी किसी ने कल्‍पना नहीं की थी। यह फिल्‍म हिंदी डब वर्जन में भी रिलीज हो रही है।

    Love Beyond Wicket (January 1)

    कहां देखें- JioHotstar

    ‘लव बियॉन्‍ड विकेट’ मूल रूप से एक तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज है। यह हिंदी में भी रिलीज हो रही है। कहानी में रंगन (विक्रांत संतोष) है, जो एक होनहार क्रिकेटर था, लेकिन उसका करियर कभी आगे नहीं बढ़ पाया। एक लड़खड़ाती क्रिकेट अकादमी है, जिसकी विरासत को फिर से जिंदा करने के लिए रंगन कोच बनकर लौटता है। वह गैर-जिम्मेदार, कमजोर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एक ‘टीम’ बनाता है। इस दमदार स्पोर्ट्स ड्रामा में, हम एक कोच और उसके खिलाड़ियों के बीच एक इमोशनल रिश्ता बनते हुए देखते हैं, जिसमें खास तौर पर टीम की एक समर्पित सदस्य थंगम (नियाथी कदंबी) भी है। यह सीरीज गेम जीतने से कहीं ज्यादा है, पर्सनल ग्रोथ के बारे में बात करती है।

    Stranger Things season 5 finale (January 1)

    कहां देखें- Netflix

    साल 2016 में शुरू हुई हॉकिन्स शहर की कहानी ‘स्‍ट्रेंजर थ‍िंग्‍स’ का 2026 में अंत हो रहा है। दुनियाभर में सबसे अध‍िक पॉपुलर सीरीज में से एक, ‘स्‍ट्रेंजर थ‍िंग्‍स’ के फिनाले सीजन को मेकर्स पहले ही दो हिस्‍सों में रिलीज कर चुके हैं। लेकिन आख‍िरी एपिसोड को अब 1 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है। 2 घंटे से ज्यादा लंबे इस फिनाले एपिसोड में इलेवन, विल, माइक, डस्टिन, लुकस, मैक्स और बाकी गैंग, अपसाइड डाउन की दुनिया और वेकना के साथ आखिरी मुकाबला करने वाले हैं। इस दौरान उल्‍टी दुनिया की भयानक सच्चाई सामने आती है। आख‍िरी एपिसोड में जैसे-जैसे असली दुनिया और शैडो किंगडम एक-दूसरे में मिलते हैं, लापता हुए पुराने साथी वापस आते जाते हैं। विल के हाइव माइंड से कनेक्शन के बारे में लंबे समय से दबे राज का भी आखिरकार खुलासा होता है।

    Love from 9 to 5 (January 1)

    कहां देखें- Netflix

    नए साल पर नई वेब सीरीज ‘लव फ्रॉम 9 टू 5’ रोमांस का तड़का लेकर आई है। यह एक मैक्‍स‍िकन ऑफिस में स्प्रेडशीट और HR के बुरे सपनों के बीच शुरू होती है। इस रोमांटिक कॉमेडी में एक मेहनती एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट ग्रेसिएला (एना गोंज़ालेज़ बेल्लो) है, जिसे अपने बॉस का हैंडसम बेटा माटेओ (डिएगो क्लेन) पसंद है। संयोग से यह वही है, जो कभी एक रात अजनबी बनकर उसकी जिंदगी में आया था। अब माटेओ उसका नया ऑफिस राइवल है। ग्रेसिएला को अपनी बड़ी अंडरवियर कंपनी में CEO की कुर्सी चाहिए। लेकिन माटेओ उसके सामने है। छोटी-मोटी तोड़फोड़, बोर्डरूम की राजनीति और दोनों की बहुत ही अजीब केमिस्ट्री आपस में टकराती रहती है। कहानी मजेदार अंदाज में आगे बढ़ती और इश्‍क का तड़का लगाती है।

    My Korean Boyfriend (January 1)

    कहां देखें- Netflix

    के-ड्रामा के शौकीन दर्शकों के लिए नए साल में इश्‍क का खुमार 5 गुना होने वाला है। ‘माई कोरियन बॉयफ्रेंड’ सीरीज में पांच ब्राजीलियन महिलाएं, अपने कोरियन बॉयफ्रेंड्स के साथ लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। आखिरकार वक्‍त आता है, सपनों को आजमाने का। इस डॉक्यू-सीरीज को सियोल में 22 दिनों में फिल्माया गया है। यहां हर कपल को प्यार के अलग-अलग स्टेज पर दिखाया है। जब वे वीडियो कॉल से असल जिंदगी में साथ रहने लगते हैं, तो दक्ष‍िण कोरिया की राजधानी का कल्चर शॉक, परिवार की उम्मीदें, उन्‍हें फैंटेसी और रोजमर्रा की जिंदगी के बीच के अंतर समझाती हैं।

    Run Away (January 1)

    कहां देखें- Netflix

    ‘रन अवे’ हार्लन कोबेन के नॉवेल पर आधारित एक वेब सीरीज है। यह साइमन ग्रीन (जेम्स नेस्बिट) की कहानी है, जो एक कामयाब पिता है। लेकिन जिसकी जिंदगी तब बिखर जाती है, जब उसकी बेटी पेज एक हिंसक और ड्रग्स में डूबे अंडरवर्ल्ड में गायब हो जाती है। सेंट्रल पार्क में एक अचानक दिखी झलक उसे कल्ट कंपाउंड, गंदे क्लबों और अजनबियों के बीच पहुंचा देती है। साइमन बेटी के लापता होने के रहस्य को सुझलाने के लिए परेशान है। उसका टूटा हुआ परिवार इस खोज में उन झूठों का सामना करने पर मजबूर हो जाता है, जिनके साथ वे कई साल से जी रहे थे। सीरीज में रूथ जोन्स, मिन्नी ड्राइवर और अल्फ्रेड एनोच भी हैं।

    Land of Sin (January 2)

    कहां देखें- Netflix

    ‘लैंड ऑफ सिन’ एक क्राइम-थ्र‍िलर स्‍वीडिश सीरीज है। स्वीडन में एक फार्महाउस में एक जवान लड़की सिलास की लाश मिलती है। हमेशा गुस्से में रहने वाली, लेकिन तेज-तर्रार जासूस डैनी (क्रिस्टा कोसोनन) यह केस सुलझाने में लगी है। इस काम में उसका नया पार्टनर मलिक (मोहम्मद नूर ओक्लाह) उसके साथ है। जैसे-जैसे दोनों इस केस की गहराई में उतरते हैं, मामला एक दम घोंटू पितृसत्तात्मक परिवार और पीढ़ियों से चली आ रही पुरानी पारिवारिक रंजिश तक पहुंचता है। एक ऐसा परिवार, जिसका सख्त मिजाज मुखिया एलिस (पीटर गैंटमैन) है। एलिस इस मामले को सुलझाने के लिए डैनी को एक डेडलाइन देता है। कहानी वफादारी, हिंसा और दबे हुए रहस्यों के एक अंधेरे जाल में फंसती चली जाती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।