महज सूंघते नहीं पूरी रिसर्च करके खरीदते हैं परफ्यूम
अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह एक ही राज्य गुजरात से आते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के अंदर दोनों के बीच अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिलती है। अक्षर ने यूट्यूब चैनल 2 स्लॉगर्स के साथ बातचीत में बुमराह के परफ्यूम कलेक्शन पर बात की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षर ने बताया है कि किस तरह बुमराह ने खुशबू से भरी बोतलों का कलेक्शन तैयार करने में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। बुमराह परफ्यूम को लेकर ऐसे दीवाने हैं कि वे महज सूंघकर उसे नहीं खरीदते हैं बल्कि हर बोतल को खरीदने से पहले उस पर पूरी रिसर्च करते हैं। अक्षर ने बताया कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां परफ्यू को महज सूंघकर खरीद लेते हैं, वहीं बुमराह पहले यह देखते हैं कि उसमें कितने परसेंट तेल है और हर बोतल में कितना परफ्यूम मौजूद है।
रिटायरमेंट के बाद बना सकते हैं इसे बिजनेस?
वीडियो के दौरान एक यूट्यूबर ने मजाक में कहा कि यह जसप्रीत बुमराह का रिटायरमेंट के बाद का प्लान तो नहीं है? इस पर अक्षर ने हंसते हुए रिएक्शन दिया और कहा,’जस्सी भाई देख लेना, पार्टनरशिप कर देना।’ अक्षर ने वीडियो के दौरान जसप्रीत बुमराह को लेकर कई अन्य पर्सनल बातों को भी जाहिर किया है, जिनमें भारतीय तेज गेंदबाज की ऑफ द फील्ड लाइफ के बारे में बहुत जानकारी मिलती है।
सिराज को किया परफ्यूम बोतल देने का वादा
अक्षर पटेल ने परफ्यूम को लेकर बुमराह से एक शर्त जीतने का भी जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में मोहम्मद सिराज को परफ्यूम देने का वादा किया था। अक्षर के मुताबिक, वेस्टइंडीज के उपकप्तान जोमेल वारिकन को खुशबू पसंद आई तो उन्होंने यूं ही पूछ लिया कि यह कौन सा परफ्यूम है। इस पर सिराज ने जोर दिया कि बुमराह उन्हें वह परफ्यूम दे दें, क्योंकि उन्हें वह बहुत पसंद आया है। अक्षर ने आगे कहा कि मैं भी इस मजे में शामिल हो गया। मैंने सिर्फ फ्लो-फ्लो में कहा कि बूम भाई मुझे भी पसंद है तो उन्होंने कहा कि अब उसकी (सिराज की) जगह मैं तुम्हे गिफ्ट दूंगा।














