सोशल मीडिया यूजर्स ने रविवार, 25 जनवरी 2026 को नोटिस किया कि पलाश मुच्छल ने इंस्टाग्राम फीड से स्मृति मंधाना संग सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। उन्होंने कभी क्रिकेटर के लिए बर्थडे विश और फेस्टिवल से जुड़े प्यार भरे पोस्ट शेयर किए थे। दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को पहले ही अनफॉलो कर चुके हैं।
पलाश पर लगे ये आरोप
पलाश को लेकर ऑनलाइन कुछ आरोप लगे कि उन्होंने स्मृति को धोखा दिया। पर सिंगर ने इसे झूठा और निराधार बताया। उनपर 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप भी लगा है। साथ ही मानहानि का मुकदमा भी ठोका है।
नवंबर में होने वाली थी शादी
पलाश और स्मृति की शादी 23 नवंबर 2025 को होने वाली थी। दोनों परिवार ने हेल्थ का हवाला देते हुए शादी को पहले पोस्टपोन किया था। दिसंबर 2025 के आखिरी में इसे कैंसिल कर दिया गया। फिलहाल पलाश और स्मृति ने शादी कैंसिल होने की वजह का खुलासा अभी तक नहीं किया है। स्मृति की बात करें तो वो पहले ही सोशल मीडिया से पलाश से जुड़े सारे पोस्ट हटा चुकी हैं।














