• Technology
  • पहली बार बिना पायलट की मदद के लैंड हुआ हवाई जहाज, इस तकनीक ने सुरक्ष‍ित उतारा

    Aircraft Landing without Pilot Help : हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ हो जाएं विमान को लैंड कराने में। अमेरिका में ऐसा ही हुआ है। दोनों पायलट एक छोटे विमान को लैंड कराने में अक्षम हो गए थे। तब तकनीक काम आई और पहली बार बिना पायलट


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 27, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Aircraft Landing without Pilot Help : हवाई जहाज को उड़ाने की जिम्‍मेदारी पायलटों की होती है। सोचिए, अगर वो असमर्थ हो जाएं विमान को लैंड कराने में। अमेरिका में ऐसा ही हुआ है। दोनों पायलट एक छोटे विमान को लैंड कराने में अक्षम हो गए थे। तब तकनीक काम आई और पहली बार बिना पायलट की मदद के एक हवाई जहाज ने लैंडिंग की। यह तकनीक है गारमिन ऑटोलैंड सिस्‍टम ( Garmin Autoland system ) जिसकी मदद से कोलोराडो में बीचक्राफ्ट सुपर किंग एयर बी200 हवाई जहाज (Beechcraft Super King Air B200) ने रनवे पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। कैसे हुआ यह मुमकिन, आइए जानते हैं।

    केब‍िन में कम हो गया था हवा का दबाव

    Aeronaut मीडिया की रिपोर्ट (ref.) के अनुसार, दो इंजन वाला टर्बोप्रॉप विमान, बीचक्राफ्ट सुपर किंग एयर बी200 उड़ान भर रहा था, तभी केबिन में हवा का दबाव कम हो गया। इस समस्‍या की वजह से विमान में सवार दोनों पायलट उसे कंट्रोल करने में असमर्थ हो गए। अच्‍छी बात यह रही कि विमान में कोई यात्री सवार नहीं था। इस विमान में 7 से 9 यात्री बैठ सकते हैं। आमतौर पर ऐसे विमान एक ही पायलट उड़ा लेता है, लेकिन कंपनियां 2 पायलट रखती हैं।

    घबरा गया था एयर ट्रैफ‍िक कंट्रोल स्‍टाफ

    रिपोर्ट के अनुसार, Garmin का ऑटोमैटिक सिस्टम चालू होने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को एक संदेश मिला जिसमें कहा गया था कि “पायलट अक्षम है”। इस संदेश की वजह से शुरुआत में थोड़ी घबराहट फैल गई। हालांकि जब यह बताया गया कि ऑटोमैटिक सिस्‍टम चालू है और लैंडिंग के लिए तैयार है, तब एयर ट्रैफ‍िक कंट्रोल ने विमान को लैंड करने की इजाजत दे दी। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन ने भी इस बात को कन्‍फर्म किया है।

    क्‍या है गारमिन इमरजेंसी ऑटोलैंड तकनीक

    रिपोर्ट के अनुसार, गारमिन इमरजेंसी ऑटोलैंड उस स्थिति में काम आता है, जब कोई पायलट विमान को उड़ाने की स्‍थि‍त‍ि में ना हो। सिर्फ एक बटन दबाकर यह सिस्‍टम चालू हो जाता है। एक बार चालू होने के बाद सिस्‍टम खुद अपने लिए लैंडिंग की सही जगह चुनता है और यह भी ध्‍यान रखता है कि रनवे कितना लंबा है। विमान में कितना ईंधन और बाकी जरूरी चीजें क्‍या हैं। गारमिन ने साल 2019 में ऑटोलैंड सिस्‍टम काे पेश किया था। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कन्‍फर्म किया है कि ऐसा पहली बार है जब ऑटोलैंड सिस्‍टम को पहली बार किसी असली इमरजेंसी सिचुएशन में यूज किया गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।