• International
  • पाकिस्‍तान और ‘मुस्लिम ब्रदर’ कतर के रिश्‍तों में दरार! मुनीर ने अलजजीरा के खिलाफ चलवाया अभियान, खुलासा

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने देश की मीडिया को कतर और अलजजीरा चैनल के खिलाफ मुहिम चलाने का आदेश दिया था। लीक दस्तावेजों से इसका खुलासा किया गया है, जिसके बाद पाकिस्तान और कतर के संबंध में तनाव आने की आशंका है। ये आदेश, कतर और अलजजीरा की तालिबान और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने देश की मीडिया को कतर और अलजजीरा चैनल के खिलाफ मुहिम चलाने का आदेश दिया था। लीक दस्तावेजों से इसका खुलासा किया गया है, जिसके बाद पाकिस्तान और कतर के संबंध में तनाव आने की आशंका है। ये आदेश, कतर और अलजजीरा की तालिबान और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हो रही मध्यस्थता को लेकर दिए गये थे। पाकिस्तान का मानना था कि अलजजीरा, अफगानिस्तान और तालिबान के पक्ष में रिपोर्टिंग कर रहा है और उसकी कवरेज पाकिस्तान के खिलाफ है। इसीलिए पाकिस्तान के इशारे पर अलजजीरा के खिलाफ मीडिया कैम्पेन चलाया गया था।

    लीक दस्तावेजों के हवाले से सीएनएन-न्यूज 18 ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान सेना के आदेश पर पाकिस्तान के मीडिया संस्थान, डिजिटल प्लेटफॉराम और पाकिस्तान के मीडिया एनालिस्ट को तालिबान शासन को एक ‘अस्थिर शासन’ के तौर पर दिखाने के लिए कहा गया था। उन्हें हिदायत दी गई थी कि वो तालिबान की तारीफ ना करें और उसे एक अफगानिस्तान के स्थिर ताकत की तौर पर पेश ना करें। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने पाकिस्तान की स्थिति को कमजोर करने वाली मानी जाने वाली बातों के खिलाफ ज्यादा आक्रामक तरीके से जवाब देने के लिए कहा था।

    कतर के खिलाफ पाकिस्तान का कैम्पेन
    लीक दस्तावेजों से पता चला है कि पाकिस्तान की सेना का मानना है कि अल जजीरा ने पिछले एक साल में पाकिस्तान को राजनीतिक रूप से अस्थिर, उग्रवाद से ग्रस्त और अफगान शांति प्रयासों में नाकाम देश के तौर पर दिखाया है। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग का आरोप है कि यह कवरेज निष्पक्ष पत्रकारिता नहीं, बल्कि कतर की विदेश नीति के मुताबिक एक सुनियोजित नैरेटिव है। दस्तावेजों में यह भी दावा किया गया है कि अल जज़ीरा की संपादकीय लाइन और कतर के कूटनीतिक रुख के बीच लगातार समानता देखी जा रही है, जिससे चैनल की तटस्थता और विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं। आपको बता दें कि मध्यस्थता बैठक के दौरान तालिबान नेताओं से जिस तरह से पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने बात की थी, उससे कतर काफी नाराज हुआ था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।