हालांकि पाकिस्तान कोई कदम उठाएगा, इसके संकेत नकवी ने पहले ही दे दिए थे, जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उस पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन नकवी तब भी बाज नहीं आए हैं। नकवी ने टी20 वर्ल्ड कप की टीम घोषित होने के बाद प्लेयर्स से मुलाकात में ही कह दिया था कि अभी टूर्नामेंट में जाना फाइनल नहीं है। पाकिस्तान सरकार टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए जो आदेश करेगी, वो माना जाएगा। इसके बाद ही पीएम शरीफ के साथ नकवी की मीटिंग सोमवार शाम को हुई है।
अब तक इस मामले में क्या पता चला है ये 5 पॉइंट्स में जान लीजिए-
1. नकवी ने शरीफ के साथ मीटिंग के बाद क्या बताया
मोहसिन नकवी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच सोमवार शाम 4.30 बजे इस मुद्दे पर मीटिंग हुई है। करीब 30 मिनट तक चली मीटिंग के बाद नकवी ने उसमें हुई बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। नकवी ने लिखा,’पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ मीटिंग हुई है। इसमें उन्हें आईसीसी से जुड़े मामले के बारे में बताया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि इसका हल हम सारे विकल्पों को खुले रखकर करेंगे। इस बात पर सहमति बनी है कि फाइनल फैसला शुक्रवार (30 जनवरी) या सोमवार (2 फरवरी) तक लिया जाएगा।
2. पाकिस्तानी मीडिया ने पहले ही कर दिया था दावा
पाकिस्तानी मीडिया ने पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर दावा कर दिया था। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सरकार बांग्लादेश के सपोर्ट में अपनी टीम को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए रोक सकती है। कई अन्य पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान यदि टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से बॉयकॉट नहीं करता है तो भी वो बांग्लादेश के सपोर्ट में 3 काम कर सकता है-
3- अपने सभी मुकाबले काली पट्टी पहनकर खेलना
भारत के खिलाफ 15 फरवरी को होने वाला मुकाबला बायकॉट करना
जो मुकाबले टूर्नामेंट में जीतेंगे उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट फैंस को डेडिकेट करना
4. अब आईसीसी कर सकती है क्या कोई कार्रवाई?
आईसीसी ने पाकिस्तान को बांग्लादेश के समर्थन में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बॉयकॉट करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने पाकिस्तान से कहा था कि ऐसा करने पर उसके दूसरे देशों के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलने पर रोक लगा दी जाएगी। साथ ही उसे आईसीसी के सभी टूर्नामेंट्स के साथ ही एशिया कप से भी बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने के लिए विदेशी क्रिकेटरों को NOC दिए जाने पर भी रोक लगा दी जाएगी।
अब सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तान पर यदि बॉयकॉट करता है या कोई और विरोध वाला कदम उठाता है तो क्या अब भी ये कार्रवाई होगी? यह सवाल थोड़ा टेढ़ा हो गया है, क्योंकि मोहसिन नकवी ने चालाकी के साथ कार्रवाई की बंदूक पाकिस्तान सरकार के कंधे पर रखकर चलाई है। नकवी खुद भी पाकिस्तान सरकार में मंत्री हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह कहकर आईसीसी की कार्रवाई से बच सकता है कि वे इस मामले में कोई कदम नहीं उठाने वाले थे, लेकिन उन्हें सरकार के दबाव में कार्रवाई करनी पड़ी है।
5. बांग्लादेश को किया जा चुका है पहले ही बाहर
भारत और श्रीलंका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले ही बवाल मचा हुआ है। भारत से मैच शिफ्ट कराने के लिए अड़े रहने पर बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी को कड़ा फैसला लेना पड़ा है। आईसीसी ने बांग्लादेश को हटाकर उसकी जगह स्कॉटलैंड को नई टीम के तौर पर शामिल कर लिया है। पाकिस्तान ने इस कदम का विरोध किया था और बांग्लादेश के समर्थन में खुद भी टी20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करने की चेतावनी दी थी। बांग्लादेश ने यह विवाद तब शुरू किया था, जब बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2026 की टीम से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी टीम और फैंस को भारत में खतरा बताते हुए अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट कराने की मांग की थी।














