रोजाना निकलेगा 4100 बैरल तेल
पाकिस्तानी अखबार ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस भंडार से रोजाना 4100 बैरल तेल के साथ ही प्रतिदिन 1 करोड़ 5 लाख क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन भी होगा। बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने इस बड़ी खोज के लिए राष्ट्र को बधाई दी और इससे जुड़े विभागों को उनके काम के लिए तारीफ की।
एक बयान में OGDCL ने बताया कि उसने कोहाट जिले में तेल और गैस का बड़ा भंडार खोजा है। 5170 मीटर की गहराई तक खोदे गए इस कुएं में फॉर्मेशन के भीतर 187 मीटर का हाइड्रोकार्बन युक्त क्षेत्र मिला है। केस्ड-होल-ड्रिल स्टेम टेस्ट के जरिए इसकी व्यवहार्यता की पुष्टि की गई है। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के पास 30% हिस्सेदारी है, जबकि गवर्नमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के पास बाकी 5% हिस्सेदारी है।
एक और कुएं से शुरू हुआ उत्पादन
हालिया घोषणा इसके पहले दिसम्बर 2025 में बारागजगी कुएं में की गई खोज के बाद हुई है। कंपनी ने पुष्टि की कि बारागजई X-01 कुएं में उत्पादन शुरू हो गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि OGDCL अपने शेल गैस कार्यक्रम का भी विस्तार कर रहा है। इसे 2026-27 के लिए एक सिंगल टेस्ट कुएं से पांच से छह कुओं में बदलने की योजना है। इसमें हर कुएं से प्रतिदिन 30 से 40 लाख स्टैंडर्ड क्यूबिक फीट उत्पादन की उम्मीद है। इस कार्यक्रम को 1000 से अधिक कुओं तक बढ़ाया जा सकता है।













