अक्षय कुमार उन पहले कुछ मशहूर हस्तियों में से थे जिन्होंने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में अपना वोट डाला। मतदान केंद्र से निकलते समय उन्होंने वहां मौजूद फोटोग्राफरों से बात की।
अक्षय कुमार के पैर छूने लगी लड़की
अक्षय कुमार ने कहा, ‘आज वो दिन है जब रिमोट कंट्रोल हमारे हाथों में आएगा। मैं सभी मुंबईवासियों से वोट देने की अपील करता हूं।’ जैसे ही वो अपनी कार की ओर बढ़े, एक फीमेल फैन उनके पीछे-पीछे आई और पैसे मांगने के लिए उनके पास पहुंची। उसने कहा, ‘पापा बहुत बड़े कर्ज में हैं, प्लीज उन्हें इससे बाहर निकाल दें।’ लड़की ये कहते ही अक्षय के पैर छूने लगी।
अक्षय कुमार ने फैन को उठाया
अक्षय ने फैन की भावुक विनती को अनसुना नहीं किया। उन्होंने उससे अपने टीम के किसी मेंबर को अपना फोन नंबर देने को कहा। वो लड़की बाद में एक्टर के पैर छूने के लिए झुकती हुई दिखाई दी। लेकिन अक्षय ने उसे ऐसा करने से रोकते हुए कहा, ‘बेटा ऐसा मत कर।’
लोगों का दिल जीत रहा अक्षय कुमार का नेक काम
इस पल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और लोगों का दिल जीत रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सलमान खान और अक्षय कुमार बहुत बड़े दिल के हैं। वहीं दूसरे ने लिखा,- वाह! अक्षय कुमार सर, बहुत बढ़िया काम। एक ने आगे कहा- बड़े दिल वाले। वहीं दूसरे ने लिखा- किसी की मदद करना ही तो हीरोपंती कहते हैं। एक ने लिखा- अक्की का दिल कितना साफ है। दूसरे ने कहा- वे लीजेंड हैं, और इसका एक कारण है।
महाराष्ट्र में BMC चुनाव
महाराष्ट्र में गुरुवार, 15 जनवरी को राज्य भर के 29 नगर निगमों के लिए मतदान हो रहा है। मुंबई के बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) पर खास ध्यान है, जिसका मुख्य कारण इसका 74,400 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट है। राज्य भर में 893 वार्डों और 2,869 सीटों पर सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान हो रहा है, जिसमें 3.48 करोड़ मतदाता और 15,931 उम्मीदवार मैदान में हैं।
हेमा मालिनी ने लोगों से की गुजारिश
सुनील शेट्टी, गुलजार और नाना पाटेकर जैसी हस्तियां वोट डालने पहुंचीं। बीएमसी चुनाव में अपना वोट डालने के बाद, हेमा मालिनी ने एएनआई को बताया, ‘मैं सभी से बाहर आकर वोट डालने का आग्रह करती हूं। ठीक वैसे ही जैसे मैं आज सुबह वोट डालने आई थी। अगर आप मुंबई में सुरक्षा, प्रगति, साफ हवा और गड्ढों से मुक्त सड़कें चाहते हैं, तो हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी और वोट देना होगा।’














