पुनीत सुपरस्टार ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बात की। उनसे सवाल किया गया कि क्या वह किसी से प्यार करते हैं? इस पर वह बोले, ‘प्रेम क्या… है एक लड़की है, उससे प्रेम करते हैं।’ जब पूछा गया कि क्या वह लड़की उन्हें चाहती है तो जवाब आया, ‘वो प्रेम क्या, उसकी शादी हो गई है कुछ टाइम पहले। उससे प्रेम था थोड़ा। उसकी शादी हो गई।’
पुनीत सुपरस्टार की गर्लफ्रेंड की शादी हो गई
सिद्धार्थ ने पूछा कि क्या वह लड़की भी उनसे उतना ही प्रेम करती थी तो यूट्यूबर ने कहा, ‘वो भी मुझसे प्रेम करती थी। लेकिन हमने कभी कुछ गलत नहीं करा। लेकिन उसकी शादी हो गई। वो बोली कि मेरी शादी पक्की हो गई है। मेरे मम्मी-पापा नहीं मान रहे। उसकी शादी हो गई। वो बेंगलुरु चली गई शादी के करके।’ होस्ट ने पूछा कि वह उनके लिए लड़ी क्यों नहीं? तो पुनीत ने इसका कारण बताया।
पुनीत सुपरस्टार के लिए गर्लफ्रेंड क्यों नहीं लड़ी?
उन्होंने कहा, ‘लड़ी इसलिए नहीं… देखो मेरी बात सुनो, एक चीज होती है न… अब उसके मां-बाप की जिद थी कि उनका कोई पुराना रिश्तेदार था, उनसे शादी करनी थी, तो उसने मुझे एक ही चीज बोली- यार आज मैं तेरे लिए अपने मां-बाप को छोड़ सकती हूं। तो कल को मैं तुझे भी छोड़ सकती हूँ। अगर आज मैं तेरे लिए अपने मां-बाप से लड़ सकती हूं ना, तो कल को किसी और के लिए तुझसे भी लड़ सकती हूं। तो मैंने उसको खुद ही बोला कि हमारा कोई ऐसा रिश्ता नहीं है कि हमारा कोई जिस्मानी हो या कुछ हो। अगर तू उसके साथ सुखी है तो तू उसके पास चली जा। ये मैंने खुद ही बोल दिया उसको। तो उसकी शादी हो गई एक साल पहले।’
पुनीत सुपरस्टार ने गर्लफ्रेंड को ब्लॉक नहीं किया
पुनीत से पूछा गया कि क्या वह उनको याद करते हैं, फोन पर बात होती है? तो उन्होंने कहा- बिलकुल मिस करते हैं। लेकिन फोन पर बात नहीं होती। कोई ब्लॉक नहीं है। कुछ नहीं है। जब कोई त्योहार होता है तो उसका ही आ जाता है बस। इतनी ही बात होती है। उनके साथ रिलेशन थे मेरे। लेकिन कोई गंदा रिश्ता नहीं था। पवित्र रिश्ता था। अगर उसकी लाइफ में कोई और न होता तो मैं शादी कर लेता।













