दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को करिश्मा कपूर से तलाक समझौते की प्रमाणित कॉपी मांगने वाली प्रिया सचदेव कपूर की याचिका पर जवाब मांगा था। इस पर संजय की बहन मंधीरा ने सवाल उठा दिए थे। उन्होंने प्रिया कि याचिका पर रहा था कि वह वह ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं। इसी को लेकर अब प्रिया ने ननद मंधीरा के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक मानहानि का केस दायर किया है।
मंधीरा कपूर के पब्लिकली दिए बयानों के कारण लिया एक्शन
‘बार एंड बेंच’ के मुताबिक, मंधीरा कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ‘इन कंट्रोवर्शियल’ नाम के पॉडकास्ट में प्रिया कपूर के खिलाफ काफी कुछ कहा था। सार्वजनिक रूप से उन पर किए गए हमले और दिए बयानों को लेकर ही प्रिया ने मंधीरा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है। इस मामले में शो की होस्ट पूजा चौधरी को भी पार्टी बनाया गया है।
शिकायत में यह बोलीं प्रिया कपूर, ननद पर लगाए गंभीर आरोप
पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (ACJM) सिद्धांत सिहाग ने शनिवार को इस मामले की सुनवाई की और प्रिया कपूर को प्री-समनिंग सबूत रिकॉर्ड कराने के लिए 21 जनवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा है। अपनी शिकायत में प्रिया सचदेव कपूर ने तर्क दिया है कि मंधीरा कपूर ने बार-बार यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो और पोस्ट अपलोड और प्रसारित किए हैं, जिनमें उनका नाम लेकर उन पर झूठे आरोप और गंभीर टिप्पणियां की गई हैं। उन आरोपों और टिप्पणियों का मकसद नफरत फैलाना, उपहास और सामाजिक बहिष्कार पैदा करना है, ताकि आम जनता और बिजनेस की दुनिया में शिकायतकर्ता (प्रिया कपूर) की प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा सके।
ननद द्वारा शादी पर सवाल उठाए जाने से भी नाराज प्रिया सचदेव
इसके अलावा, प्रिया सचदेव ने शिकायत में यह भी कहा है कि पॉडकास्ट में मंधीरा ने बार-बार यह बात उठाई कि प्रिया और संजय की शादी में बहुत मुश्किलें और वह मान्य नहीं थी। याचिका में कहा गया है कि ऐसी टिप्पणियां सीधे तौर पर उनके (प्रिया के) शादीशुदा जिंदगी के रिश्ते की पवित्रता पर हमला करती हैं। इनसे समाज की नजरों में एक पत्नी और अब एक विधवा के रूप में उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं।
संजय कपूर की तीन शादियां, तलाक और पत्नी
संजय कपूर की बात करें, तो उन्होंने साल 1996 में नंदिता महतानी से शादी की थी, जिनसे 2000 में तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की और दो बच्चों के पिता बने। साल 2016 में संजय कपूर का करिश्मा से भी तलाक हो गया और फिर 2017 में प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी। जून 2025 में संजय का इंग्लैंड में कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ और उसी के बाद से उनकी संपत्ति और वसीयत पर विवाद चल रहा है।














