हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने ‘जूम’ को इंटरव्यू दिया। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ देखी है, अगर हां तो उन्हें ये शो कैसा लगा? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा आर्यन का सिनेमा की दुनिया में स्वागत किया। उनकी कोशिश की तारीफ भी की।
आर्यन का फिल्मों की दुनिया में किया स्वागत
शाहरुख खान के साथ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं फरीदा जलाल ने SRK के बेटे आर्यन को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा, ‘घर में स्वागत है। यहीं तो हैं, और कहां जाएंगे।’
फरीदा को ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ आया पसंद?
हालांकि, आर्यन के शो के बारे में वो बोलीं, ‘मैंने देखा। ठीक था। ठीक-ठाक था। वो इसे और बेहतर कर सकता था, लेकिन अच्छा तो था।’
कब आएगी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड 2’?
बता दें कि आर्यन ने पिछले साल ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। ये शो 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ। इसमें लक्ष्य, राघव जुयाल, सहर बंबा, बॉबी देओल और मोना सिंह सहित कई सितारे नजर आए। फैंस इस शो के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘ओ रोमियो’ में फरीदा जलाल
फरीदा जलाल की बात करें तो वो पिछली बार ‘द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली’ में नजर आई थीं, जिसमें कृतिका कामरा, श्रेया धनवंतरी, शीबा चड्ढा और पूरब कोहली थे। अनुषा रिजवी की लिखी और निर्देशित इस फिल्म का प्रीमियर 12 दिसंबर, 2025 को JioHotstar पर हुआ था। अब वो 77 साल की उम्र में ‘ओ रोमियो’ फिल्म में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। ये 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।














