आसिफ शेख ने बताया कि ‘भाबीजी घर पर हैं- फन ऑन द रन’ के सेट पर जो हादसा हुआ था, उसमें किसी की जान भी जा सकती थी। पर भगवान का शुक्र है कि किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। आसिफ शेख फिल्म में विभूति नारायण मिश्रा के रोल में हैं और यही किरदार वह शो में भी निभाते हैं।
500 किलो का पेड़ आ गिरा, नीचे आ जाते तो बन जाती चटनी
आसिफ शेख ने फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं- फन ऑन द रन’ के ट्रेलर लॉन्च पर बताया कि वह और रवि किशन एक दिन सेट पर अगल-बगल में बैठे थे। वो कॉफी पी रहे थे कि तभी एक बड़ा सा पेड़ ठीक उनके बीच में आ गिरा। वह पेड़ 12-13 फीट लंबा था। आसिफ के मुताबिक, अगर वह पेड़ उन दोनों में से किसी के भी ऊपर गिर जाता, तो उसकी चटनी बन जाती। आसिफ शेख और रवि किशन डर से सकपका गए थे और चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी थीं।
रवि किशन को कंधे में लगी चोट, इलाज के बाद शूट पर लौटे
वहीं, रवि किशन ने बताया कि वह पेड़ करीब 500 किलो वजन का रहा होगा और उसके गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि सेट पर सभी कांप उठे थे। हालांकि, पेड़ गिरने से रवि किशन के कंधे में हल्की चोट जरूर आई। वहीं, फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं!’ के प्रोड्यूसर के मुताबिक, सेट पर काफी देर तक सन्नाटा पसरा रहा। कोई कुछ नहीं बोला। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि अभी कैसे क्या हुआ। रवि किशन को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था और फिर वापस आकर उन्होंने शूटिंग की थी।
यहां देखिए फिल्म ‘भाबीजी घर पर हैं!’ का ट्रेलर:
‘भाबीजी घर पर हैं- फन ऑन द रन’ की रिलीज डेट
‘भाबीजी घर पर हैं- फन ऑन द रन’ की बात करें, तो यह फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी के रोल में नजर आएंगी, तो वहीं विदिशा श्रीवास्तव अनीता भाभी यानी अन्नू के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में मुश्ताक खान और रोहिताश्व गौर भी हैं।













