पार्लर नहीं जा सकते करें?
अगर महिलाएं पार्लर नहीं जा पाती हैं, तो आमतौर पर बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स को खरीदकर घर पर ही हल्का-फुल्का फेशियल कर लेती हैं। मगर परेशानी कई बार ये भी हो जाती है कि कामों में उलझने के बाद इतना भी समय नहीं मिलता कि घर पर बैठकर भी त्वचा पर कुछ लगा पाएं। इस स्थिति में सबसे बेहतरीन ऑप्शन यही होता है कि आपकी त्वचा नेचुरली बेदाग, निखरी और मुलायम नजर आए। अब सवाल उठता है कि नेचुरल ग्लो लाने के लिए क्या किया जाए? ऐसे में आप स्किन को चमकाने वाला ड्रिंक पी सकते हैं।
ड्रिंक पीना फायदेमंद क्यों?
अब घरेलू ड्रिंक पीने की बात कही जा रही है, तो लोगों के मन में सवाल आता है कि इस मेहनत को करने से अच्छा है कि आप चेहरे को चमकाने के लिए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं तो ड्रिंक बनाने की मेहनत क्यों करनी है? तो इसका जवाब है कि कई बार प्रोडक्ट्स लगाने के बाद भी त्वचा में कोई खास अंतर नजर नहीं आता है। ऐसा पोषक तत्वों की कमी के चलते हो सकता है, ऐसे में आप @healthbyneerusehrawat की बताई बेहतरीन ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं।
कैसे बनाएं ड्रिंक?
इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको फ्रिज में पड़ी सिर्फ दो चीजों की जरूरत है। ये चीजें टमाटर और शिमला मिर्च हैं। त्वचा के लिए फायदेमंद ये ड्रिंक बनाने के लिए आपको पहले टमाटर और शिमला मिर्च को धोकर काट लेना है। इसके बाद आपको दोनों चीजों को एक ग्लास पानी में उबाल लेना है। अब इन दोनों चीजों को छलनी में डालकर दबा-दबाकर पल्प निकाल लें। इसमें स्वाद के मुताबिक काला नमक मिलाएं और आपका ड्रिंक पीने के लिए तैयार है।
ड्रिंक पीने का सही समय?
हमने आपको ज्यादातर सुबह खाली पेट पीने वाले ड्रिंक्स बताते हैं। मगर हमने आपको जो ये ड्रिंक बताई है इसका सेवन आपको रात में सोने से पहले कम से कम 2 घंटे पहले करना है। इस ड्रिंक को पीने से आपके शरीर में कोलेजन बूस्ट होता है और त्वचा में नेचुरल ग्लो आता है। अगर आप बार-बार पार्लर में जाकर फेशियल जैसी चीजों में पैसे नहीं खर्चना चाहते हैं, तो इस बहुत ही बेहतरीन ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। आज़ाद हिन्द इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)














