अब ‘गोलमाल 5’ पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इस सीरीज की कहानी शरारती और बेपरवाह दोस्तों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अक्सर बेतुकी और अराजक परिस्थितियों में फंस जाते हैं। इनमें गोपाल (अजय देवगन), माधव (अरशद वारसी), लक्ष्मण (श्रेयस तलपड़े) और लकी (तुषार कपूर) लोगों को हंसाने में कभी नहीं चूंकते और न ही निराश करते हैं।
‘गोलमाल 5’ में शरमन जोशी की वापसी
एक अंदरूनी सूत्र ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘पांचवां भाग एक फैंटेसी कॉमेडी होगा। हमने सभी मेन मेल एक्टर्स का नाम तय कर लिया है। अजय, अरशद, तुषार, श्रेयस, कुणाल समेत सभी मुख्य कलाकार वापसी कर रहे हैं और इस बार शरमन जोशी भी उनके साथ रहेंगे। इसके अलावा जॉनी लीवर, अश्विनी कालेस्कर, मुकेश तिवारी, संजय मिश्रा और बाकी सभी आर्टिस्ट्स भी देखने को मिलेंगे।’
‘गोलमाल 5’ में एक्ट्रेस होगी विलेन
सूत्र ने बताया, ‘हम अब भी अजय देवगन के अपोजिट लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। दो अन्य महत्वपूर्ण किरदारों का नाम तय करना अभी बाकी है, जिनमें से एक खलनायक है और दूसरा एक मजाकिया गैंगस्टर जैसा किरदार है। कहानी इस तरह लिखी गई है कि नकारात्मक किरदार एक महिला निभाएगी।’
‘गोलमाल’ की चारों किश्तों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित कॉमेडी फिल्मों की इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2006 में ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ टाइटल से हुई थी। इसके दो साल बाद इसका सीक्वल ‘गोलमाल रिटर्न्स’ बनाया गया, जिसके बाद 2010 में ‘गोलमाल 3’ और 2017 में ‘गोलमाल अगेन’ आई। ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ ने बॉक्स ऑफिस पर ₹41.49 करोड़ रुपये, ‘गोलमाल रिटर्न्स’ ने ₹70.89 करोड़ रुपये, ‘गोलमाल 3’ ने ₹149.12 करोड़ रुपये और ‘गोलमाल अगेन‘ ने ₹264.89 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया था।














