• Technology
  • फोन तो नहीं कर रहा आपकी जासूसी? एक लाइट से चल जाएगा पता, सेटिंग्‍स बदलकर कर लें खुद को सेफ

    How to stop app to using smartphone camera and microphone: आपको पता भी नहीं चलता है और आपके स्मार्टफोन का कैमरा और माइक्रोफोन इस्तेमाल होता रहता है। जी हां, फोन में मौजूद ऐप चुपके से माइक्रोफोन और कैमरा के जरिए आपकी जासूसी करते हैं। ऐप का इस्तेमाल करने के लिए उसे कई परमिशन देनी होती


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    How to stop app to using smartphone camera and microphone: आपको पता भी नहीं चलता है और आपके स्मार्टफोन का कैमरा और माइक्रोफोन इस्तेमाल होता रहता है। जी हां, फोन में मौजूद ऐप चुपके से माइक्रोफोन और कैमरा के जरिए आपकी जासूसी करते हैं। ऐप का इस्तेमाल करने के लिए उसे कई परमिशन देनी होती हैं, जिसमें कैमरा और माइक्रोफोन का एक्सेस भी शामिल है। इससे ऐप का इस्तेमाल ना होने पर भी वे कैमरा या माइक्रोफोन का उपयोग करते रहते हैं। हालांकि, अगर यूजर चाहे तो ऐप्स को ऐसा करने से रोक सकता है। आप कई तरीकों से पता लगा सकते हैं कि कब और कहां कौन आपके फोन का कैमरा और माइक्रोफोन उपयोग कर रहा है। साथ ही, आप इसे रोक भी सकते हैं। इससे आपको बैकग्राउंड में चल रही एक्टिविटी के बारे में भी पता चलता रहता है। कैमरा और माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके ऐप्स आपकी जासूसी भी कर सकते हैं, इसलिए जरूरी हैं कि इन्हें सही समय पर रोक दिया जाएगा। एंड्रॉइड फोन पर कैमरा और माइक का एक्सेस बंद और चेट करना बहुत आसान है।

    अगर फोन स्क्रीन पर आ रहा ग्रीन डॉट तो हो रही जासूसी

    अगर आपको लग रहा है कि आपके स्मार्टफोन का कैमरा और माइक इस्तेमाल ना होने पर भी एक्टिव रहता है या आपकी ऐप्स आपकी जासूसी करने के लिए इनका इस्तेमाल कर रेह हैं तो सबसे पहले आपको अपनी स्क्रीन पर ऊपर की तरफ राइट कोने में हरे रंग के इंडिकेटर को देखना होगा। अगर हरे कलर का इंडिकेटर दिख रहा है तो इसका मतलब है कि माइक्रोफोन और कैमरा का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    ऐसे देखें कौन कर रहा उपयोग?

    राइट साइड में स्क्रीन पर ऊपर की तरफ अगर ग्रीड लाइट दिखे तो स्क्रीन को नीचे स्वाइप करें और उस इंडिकेटर पर टैप करें। अब आपको पता चल जाएगा कि कौन सा ऐप फोन के कैमरे या माइक का इस्तेमाल कर रहा है। इसे आप ऐप की सेटिंग्स में जाकर परमिशन को मैनेज करके रोक भी सकते हैं।

    क्विक सेटिंग्स से भी हो जाएगा काम

    अगर आप सेटिंग्स में नहीं जाना चाहते हैं तो अपनी स्क्रीन को ऊपर से नीचे स्वाइप करें। अब आपको कैमरा या माइक्रोफोन का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें और एक्सेस को डिसेबल कर दें। अगर ये ऑप्शन्स नहीं दिख रहे हैं तो क्विक सेटिंग्स में राइट साइड पर थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करें। फिर एडिट में जाएं और कैमरा और माइक्रोफोन को ऐड कर लें।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।