• Technology
  • फोन बनेगा पावर बैंक! 10,001mAh बैटरी वाला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी रियलमी, सामने आए फीचर्स

    Realme Big Battery Smartphone : 10 हजार mAh बैटरी वाले स्‍मार्टफोन अब आम हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि तमाम चीनी कंपनियां बड़ी बैटरी वाले मॉडल पेश कर रही हैं। 2025 में स्‍मार्टफोन्‍स में 7 से 7500 एमएएच बैटरी आम हो गई थी। साल 2026 में यह 10 हजार एमएएच तक पहुंच सकती है। कुछ


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Realme Big Battery Smartphone : 10 हजार mAh बैटरी वाले स्‍मार्टफोन अब आम हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि तमाम चीनी कंपनियां बड़ी बैटरी वाले मॉडल पेश कर रही हैं। 2025 में स्‍मार्टफोन्‍स में 7 से 7500 एमएएच बैटरी आम हो गई थी। साल 2026 में यह 10 हजार एमएएच तक पहुंच सकती है। कुछ महीनों पहले रियलमी ने 10 हजार एमएएच बैटरी वाला एक फोन दिखाया था, जिसे Realme GT 7 कहा गया। वह एक कॉन्‍सेप्‍ट डिवाइस थी। अब कंपनी ने कहा है कि वह बड़ी बैटरी वाला नया फोन लेकर आएगी, जिसमें 10,001mAh कैपिसिटी होगी। रियलमी का ‘रहस्‍यमयी’ स्‍मार्टफोन सोशल मीड‍िया वेबसाइटों में दिखाई देने लगा है, जिसकी बैटरी ताकत किसी पावर बैंक जैसी होगी।

    नए रियलमी फोन का मॉडल नंबर RMX5107

    एमटी टुडे की रिपोर्ट बताती है कि नया रियलमी स्‍मार्टफोन एक टेलिग्राम पोस्‍ट में सामने आया है। उसका मॉडल नंबर RMX5107 बताया जाता है। फोन के अबाउट डिवाइस पेज से पता चलता है कि इसमें रियलमी यूआई 7 है और यह लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 16 पर चलता है। रियलमी यूआई 7 को पिछले महीने लाया गया था। यह अभी त‍क किसी रियलमी फोन में नहीं आया है।

    12 जीबी रैम, 256 जीबी स्‍टोरेज

    टेलिग्राम पोस्‍ट में आए रियलमी फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज बताया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, यह रैम एक्‍सपेंशन को भी सपोर्ट करता है। इसमें 10001 एमएएच बैटरी होने की जानकारी है जो रिलयमी के कॉन्‍सेप्‍ट फोन Realme GT 7 से भी अध‍िक है। हालांकि रियलमी अकेली नहीं है जो बड़ी बैटरी वाले स्‍मार्टफोन पर काम कर रही है।

    Honor लॉन्‍च कर चुकी स्‍मार्टफोन

    हाल ही में ऑनर ने चीन में 2 स्‍मार्टफोन Honor Win और Honor Win RT को लॉन्‍च किया है। दोनों में 10 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, कंपनी Honor Power 2 को भी पेश करने जा रही है, जिसमें 10 हजार एमएमएच बैटरी दी जाएगी। अन्‍य स्‍मार्टफोन कंपनियां जैसे- वनप्‍लस भी बड़ी बैटरी वाले फोन पर काम कर रही हैं। वनप्‍लस टर्बो को लेकर जाता है कि उसमें 9 हजार एमएएच कैपिसि‍टी वाली बैटरी दी जा सकती है।

    बड़ी बैटरी लेकिन फोन स्‍लीक और लाइवेट

    पिछले कुछ वक्‍त में स्‍मार्टफोन कंपनियों ने बैटरी में इनोवेशन किए हैं। बड़ी बैटरी के बावजूद उन्‍होंने अपने फोन को स्‍लीक बनाया है। इस साल आए रियलमी, वनप्‍लस और आईकू की बड़ी बैटरी वाले स्‍मार्टफोन्‍स स्‍लीक और लाइटवेट थे। मोटोरोला और रियलमी अपने फोन्‍स को लाइटवेट रखने में सबसे आगे हैं। दोनों कंपनियां बैटरी टेक्‍नोलॉजी को डिजाइन में इस तरह से फि‍ट कर रही हैं कि वह यूजर के हाथ में ज्‍यादा भारी महसूस ना हों।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।