यूपीआई पिन के बिना नहीं होगा पेमेंट
जहां इंटरनेट नहीं है, वहां भी यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है। यहां तक कि बिना स्मार्टफोन यानी फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट करना मुमकिन है। हालांकि, इसके लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है। बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट करने के लिए मोबाइल नेटवर्क का होना जरूरी है। इसके अलावा, आप उस मोबाइल नंबर से ही यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं, जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है। साथ ही, बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी यूपीआई पेमेंट करने के लिए UPI PIN होना चाहिए। इसके बिना भुगतान नहीं होगा।
नंबर डायल करने के बाद सिलेक्ट करने होंगे कई ऑप्शन
- अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है और आपको यूपीआई पेमेंट करना है तो इसके लिए फोन ऐप में जाकर कीपैड ओपन करें और *99# डायल कर दें।
- इसके बाद आपको अपनी भाषा सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। आप हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ भारत की कई रीजनल भाषाओं में से कुछ भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
- अब आपको अपने बैंक का नाम या फिर IFSC कोड के 4 डिजिट डालने होंगे।
- फिर आपको बैंक सिलेक्ट करना होगा। इस तरह आप स्क्रीन पर आ रहे दिशा-निर्देशों का पालन करके आगे बढ़ते जाएं।
- अंत में यूपीआई पिन डालकर पेमेंट कर दें।
- यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इस तरह आप बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।














