पूरी मानवता से स्मार्ट होगा एआई
एलन मस्क ने भविष्यवाणी की है कि अगले 5 साल यानी 2031 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सामूहिक रूप से पूरी मानवता से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल या निश्चित रूप से अगले साल तक यह इंसानों से अधिक स्मार्ट होगा। यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने एआई को लेकर सकारात्मक नजरिया दिखाया है। वह पहले भी इस तकनीक के बारे में अपनी राय दे चुके हैं।
शायद नहीं हैं एलियंस
एलियंस को लेकर दुनियाभर में कयास लगाए जाते रहे हैं। सबसे ज्यादा अमेरिका की जनता ही एलियंस को लेकर दावे करती हैं। दावोस में मस्क ने कहा कि हमारे पास 9 हजार से ज्यादा सैटेलाइट हैं और आज तक कभी भी हमें एलियंस स्पेसशिप की वजह से अपनी दिशा नहीं बदलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि हमें यह मानकर चलना चाहिए कि जीवन बहुत दुर्लभ है और शायद हम ही यहां अकेले हैं।
जिंदगी बदल देंगे इंसानों जैसे रोबोट
ह्यूमनॉइड राेबोट्स को लेकर भी मस्क ने अपना नजरिया रखा। कहा कि उनकी कंपनी हजारों की संख्या में रोबोट निर्माण में लगी है। मस्क ने कहा कि रोबोट, इंसानी जीवन को हमेशा बदलकर रख देंगे। इन्हें बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा जो इंसान के सभी काम कर देंगे। ये और बात है कि मस्क की कंपनी और उसका ऑप्टिमस रोबोट अभी तक पूर्ण काबिलियत नहीं पा सके हैं। इसके मुकाबले चीनी कंपनी यूनिट्री, ह्यूमनॉइड रोबोट बेचने में बहुत आगे चल रही है।
लेकिन एक काम करना होगा
रोबोटिक्स और एआई के क्षेत्र में मस्क ने जो भविष्यवाणी की है, उसमें एक अगर भी है। मस्क के अनुसार, अगर हमारे पास फ्री एआई और फ्री रोबोटिक्स होगा तो इकॉनमी ने ऐसा बूम आएगा जो बेहतरीन होगा। मस्क ने कह दिया कि रोबोटों की संख्या अरबों में होगी। इंसानों से भी अधिक। मस्क ने बताया कि उनकी कंपनी का ऑप्टिमस रोबोट अगले साल के आखिर तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।















