हेमा मालिनी ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की फोटो शेयर करते हुए X पर लिखा, ‘बहुत गर्व है कि सरकार ने धरम जी के फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए अपार योगदान को पहचानते हुए उन्हें प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है।’
हेमा मालिनी का पोस्ट
इन एक्टर्स के भी नाम का ऐलान
धर्मेंद्र के अलावा अलका याग्निक और साउथ एक्टर ममूटी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। पद्म श्री में अरविंद वैद्य, गड्डे बाबू राजेंद्र प्रसाद, आर माधवन, प्रसनजीत चटर्जी और दिवंगत एक्टर सतीश शाह का नाम शामिल है।
धर्मेंद्र ने पिछले साल ली थी आखिरी सांस
धर्मेंद्र 89 साल के थे। उन्हें उम्र से संबंधी समस्याएं थीं। निधन से पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन पहली पत्नी प्रकाश कौर, बेटे सनी देओल ने घर पर ही उनका इलाज कराने का फैसला किया था।
धर्मेंद्र की दो शादियां
मालूम हो कि धर्मेंद्र ने दो शादी की थी। पहली शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी। इनके चार बच्चे हुए, सनी, बॉबी, अजीता और विजेता। फिर हेमा मालिनी से दूसरी शादी हुई और इनकी दो बेटियां हैं- ईशा और अहाना।














