• Entertainment
  • ‘बहुत गर्व है’, धर्मेंद्र को पद्म विभूषण देने का ऐलान, खुशी से गदगद हुईं हेमा मालिनी, कही ये बात

    बॉलीवुड के फेमस एक्टर धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा। केंद्र सरकार ने 25 जनवरी 2026 की शाम को पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया, जिसमें दिवंगत एक्टर सतीश शाह का नाम भी है, उन्हें पद्म श्री से नवाजा जाएगा। धर्मेंद्र की दूसरी बीवी हेमा मालिनी ने इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 25, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बॉलीवुड के फेमस एक्टर धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा। केंद्र सरकार ने 25 जनवरी 2026 की शाम को पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया, जिसमें दिवंगत एक्टर सतीश शाह का नाम भी है, उन्हें पद्म श्री से नवाजा जाएगा। धर्मेंद्र की दूसरी बीवी हेमा मालिनी ने इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और कहा कि उन्हें बहुत गर्व है।

    हेमा मालिनी ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की फोटो शेयर करते हुए X पर लिखा, ‘बहुत गर्व है कि सरकार ने धरम जी के फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए अपार योगदान को पहचानते हुए उन्हें प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है।’

    हेमा मालिनी का पोस्ट

    इन एक्टर्स के भी नाम का ऐलान

    धर्मेंद्र के अलावा अलका याग्निक और साउथ एक्टर ममूटी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। पद्म श्री में अरविंद वैद्य, गड्डे बाबू राजेंद्र प्रसाद, आर माधवन, प्रसनजीत चटर्जी और दिवंगत एक्टर सतीश शाह का नाम शामिल है।

    धर्मेंद्र ने पिछले साल ली थी आखिरी सांस

    धर्मेंद्र 89 साल के थे। उन्हें उम्र से संबंधी समस्याएं थीं। निधन से पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन पहली पत्नी प्रकाश कौर, बेटे सनी देओल ने घर पर ही उनका इलाज कराने का फैसला किया था।

    धर्मेंद्र की दो शादियां

    मालूम हो कि धर्मेंद्र ने दो शादी की थी। पहली शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी। इनके चार बच्चे हुए, सनी, बॉबी, अजीता और विजेता। फिर हेमा मालिनी से दूसरी शादी हुई और इनकी दो बेटियां हैं- ईशा और अहाना।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।