बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निष्कासित करने के बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत से शिफ्ट करने की मांग रखी हुई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फिलहाल ये मांग नहीं मानी है। इसे लेकर बांग्लादेश और भारत के बीच विवाद चल रहा है। ऐसे में कई बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने बयान दिए थे, जिसके बाद बीसीबी डायरेक्टर नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल समेत कई क्रिकेटरों को ‘इंडिया एजेंट’ कहकर पुकारा था। इस पर क्रिकेटर भड़के हुए हैं।
बांग्लादेश ने माना गलत है नजमुल का कमेंट
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में नजमुल इस्लाम के कमेंट को गलत माना है। बीसीबी ने कहा,’बोर्ड उस कमेंट पर दुखी है, जो अनुचित, आक्रामक या दिल दुखाने वाला लग रहा है। ऐसे कमेंट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ऑफिशियल पोजीशन या वैल्यू और आदर्शों के खिलाफ है। ना ही बांग्लादेश क्रिकेट के लिए जिम्मेदारी संभाल रहे किसी व्यक्ति से इस स्तर के व्यवहार की उम्मीद की जाती है।’
‘किसी भी व्यक्ति का बयान उसका निजी विचार’
बयान में आगे कहा गया,’बीसीबी दोहराता है कि वो किसी बोर्ड मेंबर या डायरेक्टर के ऐसे किसी बयान या कमेंट की जिम्मेदारी नहीं लेता है, जो बोर्ड के प्रवक्ता या मीडिया व कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से ऑफिशियली जारी नहीं किया गया हो। फिर भी यदि कोई ऐसा व्यक्ति कमेंट करता है तो वह उसका निजी विचार होगा और इसे बोर्ड की नीति नहीं माना जा सकता है।’ बोर्ड ने बुधवार शाम को जारी बयान में नजमुल इस्लाम को उनके कमेंट के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने की भी जानकारी दी है। इस्लाम को 48 घंटे के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा गया है।
इस्लाम के इस्तीफे से पहले कोई मैच नहीं
बोर्ड के बयान के बावजूद बांग्लादेशी क्रिकेटरों की संस्था CWAB ने अपना बायकॉट वापस लेने से इंकार कर दिया है। सीडब्ल्यूएबी ने साफ कहा है कि इस्लाम के बोर्ड में सभी पदों से इस्तीफे तक क्रिकेट बंद रहेगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका क्रिकेट लीग की फर्स्ट डिविजन के चार मैच गुरुवार सुबह इस बायकॉट के कारण शुरू नहीं हो पाए हैं। इसके चलते बीसीबी अधिकारियों में खलबली मची हुई है। गुरुवार शाम को बीपीएल का पहला मैच चट्टोग्राम रॉयल्स और नोआखाली एक्सप्रेस के बीच होना है, लेकिन इसके प्लेयर्स भी हड़ताल का हिस्सा हैं। ऐसे में इस मैच पर भई संकट छाया हुआ है।
बीसीबी में मची हुई है खलबली, क्रिकेटरों को मनाने में जुटे अधिकारी
क्रिकेटरों की हड़ताल से बीसीबी में खलबली मची हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीबी के कुछ डायरेक्टर्स ने बुधवार देर रात सीडब्ल्यूएबी अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन से संपर्क किया था। उन्होंने मिथुन को आश्वासन दिया है कि इस्लाम फाइनेंस कमेटी चेयरमैन के पद से इस्तीफा देने को तैयार है। लेकिन मिथुन ने इस्लाम के सभी पदों से इस्तीफा देने तक बायकॉट जारी रहने की बात कही है।














