डेली स्टार और ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी के नेता बिलाल हुसैन के घर पर हिंसक भीड़ ने शनिवार सुबह हमला किया। तोड़फोड़ के बाद बिलाल के लक्ष्मीपुर स्थित घर में आग लगा दी गई। इस घटना में 7 साल की बच्ची की जलकर मौत हो गई। परिवार के दूसरे सदस्य इस घटना में घायल हैं।
आग में घिरा परिवार
डेली स्टार ने बताया कि यह घटना रात के समय हुई। बीएनपी नेता बिलाल के घर के बाहर भीड़ ने परिवार के अंदर होते हुए बाहर से आग लगा दी। बिलाल की मां ने हमले के बारे में बात करते हुए कहा कि बदमाशों ने घर के दरवाजे बंद कर दिए और पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
लक्ष्मीपुर सदर मॉडल थाना इंचार्ज मोहम्मद वाहिद परवेज ने बताया कि इस घटना में बिलाल की 7 साल की बेटी आयशा अख्तर की बुरी तरह जल जाने की वजह से मौत हो गई। वहीं आयशा की दो बहनें इस घटना के बाद घायल हालत में अस्पताल में एडमिट की गई हैं।
दो बहनों की हालत गंभीर
लक्ष्मीपुर फायर सर्विस के रजित कुमार ने अपने बयान में कहा कि उनको एक बच्ची की लाश मिली है। वहीं तीन लोगों को जलने की चोटों के साथ बचाया गया है। बिलाल की दो बेटियां 16 साल की सलमा अख्तर और 14 साल की सामिया अख्तर गंभीर रूप से घायल हुई हैं।
घर में आग लगाए जाने की घटना में घायल सलमा और सामिया को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। डॉक्टरों ने कहा है कि उनका इलाज चल रहा है और कुछ भी कहना अभी जल्दीबादी होगी।
हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग
बांग्लादेश में गुरुवार को छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा का ये सिलसिला शुरू हुआ है। उस्मान हादी की मौत पर गुस्साई भीड़ ने ढाका समेत कई शहरों में ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है, जो स्थिति की भयावहता को दिखाती हैं।
गुरुवार को एक हिंदू युवक दीपू दास की भीड़ ने ना सिर्फ हत्या कर दी थी बल्कि उनकी लाश को भी पेड़ से बांधकर जला दिया था। इसके बाद अब छोटी बच्चियों को घर में बंद करते हुए जलाने का मामला सामने आया है।














