यह लगातार दूसरा दिन है जब बांग्लादेश में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारतीय वीजा सेंटर को बंद किया गया है। इसके पहले बुधवार को भारत के खिलाफ नफरत और भड़काऊ भाषणों के बीच ढाका में भारतीय वीजा एप्लीकेशन सेंटर को दोपहर 2 बजे बंद कर दिया गया था। इस बारे में IVAC ने बयान जारी किया था और आवेदकों को आवेदन जमा करने के लिए बाद की तारीख में स्लॉट दिए जाने की जानकारी दी थी।
भारत ने बांग्लादेश के सामने जताया विरोध
मोहम्मद यूनुस के शासन में भारतीय मिशन की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई है। एक दिन पहले बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद रियाज हमीदुल्ला को तलब कर ढाका में भारतीय उच्यायोग को मिली धमकियों और भारत विरोधी भड़काऊ बयानों पर औपचारिक राजनयिक विरोध दर्ज कराया था।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि ढाका के राजदूत को कुछ चरमपंथी तत्वों की गतिविधियों पर खास तौर पर ध्यान दिलाने के लिए बुलाया गया था, जिन्होंने ढाका में भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा की स्थिति पैदा करने की योजना की घोषणा की थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘भारत बांग्लादेश में हाल की कुछ घटनाओं के बारे में चरमपंथी तत्वों के बनाए जा रहे झूठे नैरेटिव को पूरी तरह से खारिज करता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरिम सरकार ने न तो पूरी जांच की है और न ही इन घटनाओं के बारे में भारत के साथ कोई ठोस सबूत साझा किया है।’
बांग्लादेश में 16 भारतीय वीजा केंद्र
भारत के बांग्लादेश में 16 वीजा एप्लीकेशन सेंटर हैं। सभी भारतीय वीजा आवेदन केंद्र एक साल में लगभग 22 लाख वीजा आवेदनों को प्रोसेस करते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बांग्लादेश में वीजा आवेदन स्वीकार करने वाली एकमात्र अधिकृत एजेंसी है।














