• International
  • बांग्लादेश में सेना प्रमुख के ‘सॉफ्ट तख्तापलट’ की कोशिश, NSA रहमान ने रची थी साजिश, बड़ा खुलासा

    ढाका: बांग्लादेश में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच एक बड़ा और नया घटनाक्रम सामने आया है। बांग्लादेश में अगस्त, 2024 में शेख हसीना के पीएम पद से हटने और मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनने के बाद से भारी सियासी हलचल है। ढाका में कई गुट बन गए हैं, जिनमें खींचतान चलती रहती है। ऐसी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 23, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: बांग्लादेश में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच एक बड़ा और नया घटनाक्रम सामने आया है। बांग्लादेश में अगस्त, 2024 में शेख हसीना के पीएम पद से हटने और मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनने के बाद से भारी सियासी हलचल है। ढाका में कई गुट बन गए हैं, जिनमें खींचतान चलती रहती है। ऐसी ही खींचतान बांग्लादेश सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) खलीलुर्रहमान के बीच है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में जमां ने रहमान की एक बड़ी ‘साजिश’ को नाकाम किया है, जो उनको कमजोर करने के लिए थी।

    नॉर्थईस्ट न्यूज की रिपोर्ट मुताबिक, बांग्लादेश आर्मी चीफ वकार उज जमा ने NSA खलीलुर्रहमान की ओर से की गई ‘सॉफ्ट तख्तापलट’ जैसी साजिश को नाकाम किया है। खलीलुर्रहमान दो लेफ्टिनेंट जनरलों को सेना में अहम पदों पर बैठाने की कोशिश में थे। यह सेना के शीर्ष पर अपने लोगों को पहुंचाकर वकार को कमजोर करने के लिए था। इसे बहुत तरीके से जनरल वकार ने नाकाम कर दिया।

    खलीलुर्रहमान का प्लान

    अमेरिका के करीबी खलीलुर्रहमान को जनरल जमां को किनारे धकेलने का मौका तब मिला, जब उन्होंने देखा कि नेशनल डिफेंस कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शाहीनुल हक और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CGS) लेफ्टिनेंट जनरल मिजानुर रहमान शमीम रिटायर हो रहे हैं। रहमान ने प्लान बनाया कि इन खाली पदों पर अपने वफादार बैठाए जाएं।

    रहमान ने आर्म्ड फोर्सेज डिवीजन में प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल एस एम कामरुल हसन को अगला CGS और क्वार्टर मास्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद फैजुर रहमान को नया PSO बनाने की कोशिश शुरू की। यह पद सीधे चीफ एडवाइजर के ऑफिस के तहत काम करता है। ये दोनों अफसर शीर्ष पद पर होते हुए रहमान के प्रभाव में होते।

    जमां ने बचाई अपनी पोजीशन

    खलीलुर्रहमान के ‘सॉफ्ट तख्तापलट’ के प्लान को भांपते हुए जनरल जमां ने लेफ्टिनेंट जनरल फैजुर रहमान और लेफ्टिनेंट जनरल कामरुल हसन को PSO और CGS के पद पर नियुक्त होने से रोकने के लिए तेजी से कार्रवाई की। उन्होंने इसे टाल भी दिया। इससे रहमान को झटका लगा और जमां ने अपनी स्थिति को बनाए रखा है।

    बांग्लादेश के रक्षा सूत्रों का कहना है भले ही ‘सॉफ्ट तख्तापलट’ टल गया हो लेकिन वकार की मुश्किल अभी बरकरार है। खासतौर से चटगांव हिल ट्रैक्ट्स और म्यांमार-बांग्लादेश सीमा के आसपास के इलाके में हिंसा भड़कने का खतरा बढ़ा हुआ है। म्यांमार की जुंटा सेनाएं इस क्षेत्र में अराकान आर्मी पर हमले की योजना बना रही हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।