• International
  • बांग्लादेश में 12 फरवरी को होकर रहेगा चुनाव, मोहम्मद यूनुस ने दिलाया भरोसा, अवामी लीग के चुनाव लड़ने पर साधी चुप्पी

    ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भरोसा दिलाया है कि 12 फरवरी को हर हाल में देश में चुनाव होंगे। मोहम्मद यूनुस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 12 फरवरी को हर हाल में चुनाव होंगे, ना एक दिन पहले और ना एक दिन बाद।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 14, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भरोसा दिलाया है कि 12 फरवरी को हर हाल में देश में चुनाव होंगे। मोहम्मद यूनुस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 12 फरवरी को हर हाल में चुनाव होंगे, ना एक दिन पहले और ना एक दिन बाद। चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने ये बातें उस वक्त कही हैं, जब अमेरिका के दो पूर्व सीनियर डिप्लोमैट, अल्बर्ट गोम्बिस और मोर्स टैन ने मंगलवार देर रात ढाका में स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में उनसे मुलाकात की। इन दोनों ने डोनाल्ड ट्रंप के पहले प्रशासन के दौरान काम किया था।

    मोहम्मद यूनुस ने कहा कि चुनावों को लेकर फेक न्यूज और जानबूझकर भ्रम फैलाने की बाढ़ आ गई है। लेकिन उन्होंने आश्वास्त करते हुए कहा कि अंतरिम सरकार 12 फरवरी को चुनाव कराने और नतीजे घोषित होने के बाद लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को सत्ता सौंपने की अपनी इरादे और वादे पर कायम है। मोहम्मद यूनुस ने कहा कि “कोई कुछ भी कहे, चुनाव 12 फरवरी को ही होंगे, न एक दिन पहले, न एक दिन बाद।” उन्होंने आगे कहा कि “मतदान आजाद, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगी और एक त्योहार जैसे माहौल में होगी।”

    बांग्लादेश में 12 फरवरी को ही होंगे चुनाव
    मोहम्मद यूनुस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अंतरिम सरकार चुनावों के दौरान पूरी तरह से निष्पक्ष रहेगी। ताकि एक निष्पक्ष प्रशासन और सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए समान अवसर सुनिश्चित होंगे। अमेरिका के पूर्व एक्टिंग अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट अल्बर्ट गोम्बिस और पूर्व एम्बेसडर-एट-लार्ज मोर्स टैन अहम चुनावों से पहले बांग्लादेश का दौरा किया है। ये बैठक करीब एक घंटे तक चली, जिसमें मोहम्मद यूनुस और अमेरिकी डिप्लोमेट्स के बीच कई मुद्दों पर बात की गई। इस दौरान आगामी चुनाव, पिछले साल जुलाई में सत्ता परिवर्तन और उसके बाद के हालात, युवा प्रदर्शनकारियों का उदय, जुलाई चार्टर और जनमत संग्रह, वोट को टारगेट करने वाली फेक न्यूज और गलत जानकारी, रोहिंग्या संकट जैसे मामले शामिल थे।

    मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश में एक ऐसा लोकतांत्रिक शासन आएगा, जिसमें भविष्य में तानाशाही के लिए कोई जगह नहीं होगी। यूनुस ने कहा कि पूर्व तानाशाह सरकार के समर्थक चुनावों को लेकर भ्रम पैदा करने की कोशिश में फेक न्यूज़ और गलत जानकारी फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, “लेकिन लोग सतर्क हैं। वे AI-जनरेटेड गलत जानकारी वाले वीडियो का पता लगा सकते हैं।”

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।