• National
  • बीजेपी अध्यक्ष बनते ही नितिन नबीन को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, चारों ओर मौजूद रहेगा ​​कमांडो घेरा

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नबीन को शीर्ष श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। अधिकारियों ने मंगलवार बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) नबीन को जेड-श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराएगा। कुछ सप्ताह पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को नितिन नबीन की सुरक्षा संभालने के निर्देश दिए थे।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नबीन को शीर्ष श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। अधिकारियों ने मंगलवार बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) नबीन को जेड-श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराएगा। कुछ सप्ताह पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को नितिन नबीन की सुरक्षा संभालने के निर्देश दिए थे।

    अधिकारियों ने बताया कि नितिन नबीन के देशभर के दौरों के दौरान सशस्त्र सीआरपीएफ कमांडो उनके साथ रहेंगे। बीजेपी के संगठनात्मक चुनावों के निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण ने संगठनात्मक चुनावों के परिणाम घोषित किए और 45 वर्षीय नवीन को चुनाव प्रमाण पत्र सौंपा, जो पार्टी के शीर्ष पद पर आसीन होने वाले अब तक के सबसे युवा व्यक्ति हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और अन्य लोग भाजपा मुख्यालय में मौजूद थे।

    नितिन नबीन बनें बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष

    नितिन नबीन पांच बार बिहार विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं और भाजपा का शीर्ष पद संभालने वाले पार्टी के अब तक के सबसे युवा नेता हैं। उनका चयन ऐसे समय हुआ है जब पार्टी आगामी प्रमुख राज्य विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने संगठनात्मक आधार को और विस्तार देने की रणनीति पर काम कर रही है।

    200 वीआईपी को मिली है यह सुरक्षा

    नबीन के पूर्ववर्ती जे. पी. नड्डा को भी सरकार की ओर से इसी तरह की सुरक्षा दी गई थी, जिसकी व्यवस्था सीआरपीएफ के वीआईपी सुरक्षा शाखा करती थी। सीआरपीएफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गांधी परिवार और कई अन्य नेताओं तथा विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करता है। वर्तमान में सीआरपीएफ लगभग 200 वीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा है।

    केंद्रीय सुरक्षा सूची के तहत वीआईपी सुरक्षा कवर की श्रेणियां– सर्वोच्च जेड-प्लस (एएसएल) से लेकर जेड-प्लस, जेड, वाई, वाई-प्लस और एक्स श्रेणी तक होती हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।