बीजेपी में युवा नेताओं को कमान
ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन की अगुवाई में बीजेपी राष्ट्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष का पद 35 साल से कम आयु के और प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्षों का पद 32 साल से कम उम्र के कार्यकर्ताओं को देने वाली है। नई लीडरशिप ने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश संगठन स्तर तक पर जो संगठनात्मक नियुक्तियों पर विचार शुरू किया है, उसमें संभावित पदाधिकारियों की उम्र को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की उम्र के साथ तालमेल बिठाने की तैयारी है।
नितिन नबीन की अगुवाई में बैठक
बुधवार को बीजेपी के पदाधिकारियों और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ नितिन नबीन की जो बैठक हुई, उसमें पार्टी का इस तरह का पुराना इरादा और मजबूती के साथ सामने आया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और संयुक्त महासचिव (संगठन) शिवप्रकाश ने उम्र को लेकर इस भावना को स्पष्ट किया, जो पार्टी के रूलबुक में तो है, लेकिन अब इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।
बड़बोले बीजेपी नेताओं पर नियंत्रण
नितिन नबीन ने कार्यभार संभालते ही साफ कर दिया था कि पार्टी विपक्ष पर पूरी तरह से हमलावर रहेगी। इसी के तहत अध्यक्ष ने राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर चल रहे नैरेटिव पर नजर रखने की बात कही और नेताओं से कहा कि यह सुनिश्चित की जाए कि बीजेपी की जो भी आवाज सार्वजनिक हो, वह अधिकृत लोगों द्वारा ही किया जाए। मतलब, बड़बोले बीजेपी नेताओं पर पार्टी का नियंत्रण बढ़ने वाला है। इसी नजरिए से संतोष ने ऐसी समर्पित टीम बनाने की जरूरत जाहिर की, जो दैनिक मजदूरों और किसानों तक पहुंचे, ताकि ‘वीबी-जी राम जी’ अधिनियम को लेकर विपक्ष के आरोपों और नैरेटिव को तत्काल काउंटर करना आसान रहे।
विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा
नबीन ने इस साल होने वाले पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा की। सूत्रों के अनुसार इसके लिए संवाद, मजबूत कैडर, सरकार के साथ बेहतर तालमेल पर जोर दिया गया, ताकि लोगों तक केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुगम बनाई जा सके।













