• Entertainment
  • बी प्राक फिर बने पिता, बताया बेटे के नाम का अर्थ, 3 साल पहले हुई थी नवजात बच्चे की मौत, लोग कह रहे ‘पुनर्जन्म’

    सिंगर बी प्राक एक बार फिर से पापा बन गए हैं और अपनी खुशी बताते वक्त वो सांतवे आसमान पर हैं। फेमस सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी शेयर की है कि उन्हें और उनकी पत्नी मीरा बच्चन को एक बेटा हुआ है। सिंगर ने भगवान कृष्ण की बाल रूप में एक तस्वीर भी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 19, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सिंगर बी प्राक एक बार फिर से पापा बन गए हैं और अपनी खुशी बताते वक्त वो सांतवे आसमान पर हैं। फेमस सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी शेयर की है कि उन्हें और उनकी पत्नी मीरा बच्चन को एक बेटा हुआ है। सिंगर ने भगवान कृष्ण की बाल रूप में एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उनके साथ एक गाय और एक बछड़ा भी है। इस तस्वीर में कपल ने अपनी खुशी और आभार जताया है। आइए देखते हैं उन्होंने बेटे का नाम क्या रखा है।

    तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘राधेश्याम की दिव्य कृपा से, हमें 1 दिसंबर, 2025 को एक बेटे का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। हमारा हृदय कृतज्ञता और आनंद से भर गया है। सूर्य फिर से उदय हुआ है, हमारे जीवन में प्रकाश, आशा और नई शुरुआत लेकर आया है।’ ‘तेरी मिट्टी’ के हिट सिंगर ने अपने नवजात बच्चे का नाम भी बताया। इसके साथ ही, कपल ने अपने पोस्ट में नाम का अर्थ भी समझाया।

    बी प्राक के बच्चे का खूबसूरत नाम

    B Praak ने प्यार से उसका नाम द्विज बच्चन रखा। तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, ‘द्विज बच्चन। पुनर्जन्म – एक आध्यात्मिक पुनर्जन्म। वहीं, पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘सब राधे राधे हैं। जय श्री कृष्ण।’

    फैंस ले आए प्यार की बाढ़

    देखते ही देखते, इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में बधाई भरे मैसेजेस की बाढ़ ला दी। उन्होंने पोस्ट पर दिल और आग वाले इमोजी भी डाले।

    बी प्राक का असली नाम क्या है?

    बी प्राक, जिनका असली नाम प्रतीक बच्चन है और उनकी पत्नी मीरा बच्चन पंजाबी संगीत जगत में काफी फेमस हैं। इस कपल ने 2019 में शादी की थी। 2020 में उन्हें पहला बेटा हुआ।

    तीन साल पहले खो दिया था दूसरा बेटा

    2022 में उन्होंने अपने दूसरे बेटे के जन्म के कुछ समय बाद ही निधन की खबर दी। बी प्राक ने लिखा था, ‘बड़े दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे नवजात बच्चे का जन्म के समय ही देहांत हो गया है। माता-पिता के रूप में यह हमारे लिए सबसे दर्दनाक समय है। हम सभी डॉक्टरों और स्टाफ के अथक प्रयासों और सहयोग के लिए उनका आभार जताते हैं। हम सभी इस दुखद घड़ी में स्तब्ध हैं और आपसे निवेदन है कि कृपया इस समय हमें एकांत का ध्यान रखने दें। मीरा और बी प्राक।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।