26 जनवरी एक नेशनल हॉलिडे है, जिसे फिल्म इंडस्ट्री ने हर बार भुनाने की कोशिश की है। बहुत बार ऐसा हुआ है कि जब फिल्मों को इस नेशनल हॉलिडे पर रिलीज करना मेकर्स के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है। कई फिल्में तो ऐसी रहीं, जिन्होंने 26 जनवरी को रिलीज होने पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। फिर चाहे वह ऋतिक रोशन की ‘अग्निपथ’ हो, जिसने 2012 में 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होने के बाद बड़ी ओपनिंग हासिल की थी। चाहे 2006 में आमिर खान की ‘रंग दे बसंती’ हो, जो उस साल रिपब्लिक डे पर रिलीज हुई थी और बंपर कमाई की थी।
अभी तक देश में रिपब्लिक डे पर जिन टॉप-5 फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की है, वो हैं-
पठान – ₹ 55.00 करोड़
बॉर्डर 2 – ₹ 30.00 करोड़
फाइटर – ₹ 22.50 करोड़
पद्मावत – ₹ 19.00 करोड़
अग्निपथ – ₹ 22.80 करोड़
रईस – ₹ 20.40 करोड़
‘पठान’ से लेकर ‘रईस’ तक, इन 5 फिल्मों का रिपब्लिक डे पर बजा डंका
‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और उस दिन इसने 55 करोड़ की ओपनिंग की थी, पर रिपब्लिक डे पर यह हिंदी में ही 68 करोड़ कमाने में कामयाब हो गई थी। इसी तरह ‘फाइटर’ ने 25 जनवरी 2024 को ओपनिंग करने पर 22.50 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन अगले दिन 26 जनवरी को इसने 39.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘पद्मावत’ की बात करें, तो जहां इसने 25 जनवरी 2018 को 19 करोड़ की ओपनिंग की, तो वहीं अगले ही दिन रिपब्लिक डे पर 68.42% की बढ़त दिखाते हुए 32 करोड़ कमाए थे। कुछ ऐसा ही हाल साल 2012 की रिलीज ‘अग्निपथ’ का रहा, जो उस वक्त रिपब्लिक डे पर रिलीज हुई थी और 22.80 करोड़ की दमदार ओपनिंग की थी। उस साल की यह सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म थी। वहीं, शाहरुख खान की ‘रईस’ ने 25 जनवरी 2017 में रिलीज होने पर 20.40 करोड़ कमाए, पर अगले ही दिन रिपब्लिक डे पर करीब 26.30 करोड़ की कमाई की थी।
‘बॉर्डर 2’ तोड़ पाएगी ‘पठान’ का ये रिकॉर्ड?
तो ये तो रही बात देश की टॉप-5 ऐसी फिल्मों की, जिन्होंने रिपब्लिक डे पर सबसे ज्यादा कमाई की, और इनमें ‘बॉर्डर 2’ का भी नाम शामिल है। यह 30 करोड़ की ओपनिंग के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, लेकिन अब इसकी असली परीक्षा सोमवार, 26 जनवरी को होगी। तब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘बॉर्डर 2’ शाहरुख की ‘पठान’ को मात देकर देश की सबसे ज्यादा कमाई वाली रिपब्लिक डे हिंदी रिलीज बन पाती है या नहीं। ऐसा करने के लिए ‘बॉर्डर 2’ को 70 करोड़ से अधिक कमाने होंगे, क्योंकि ‘पठान’ ने हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं से मिलाकर 70 करोड़ की कमाई की थी।
‘बॉर्डर 2’ को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा, तगड़े फुटफॉल और कलेक्शन की उम्मीद
वैसे, 23 जनवरी को रिलीज होने से ‘बॉर्डर 2’ को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिला है और ये फायदा सोमवार को भी मिल सकता है। शुक्रवार की रिलीज के बाद शनिवार, रविवार और सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है। नेशनल हॉलिडे है, तो जाहिर है तगड़ा फुटफॉल देखने को मिलेगा। भारी संख्या में दर्शक ‘बॉर्डर 2’ देखने थिएटर्स पहुंचेंगे। वैसे भी, अभी इसके सामने कोई और बड़ी फिल्म है नहीं। ‘धुरंधर’ है, जो कमाई तो करोड़ों में कर रही है, पर अब उसका क्रेज दर्शकों के बीच कम होने लगा है। फिलहाल तो देशभक्ति का जज्बा हिलोरे मार रहा है और हर तरफ ‘बॉर्डर 2’ की धूम है। इसकी वजह एक नॉस्टेलजिया फैक्टर भी है। आखिर यह फिल्म 29 साल पहले आई ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसके गाने और वॉर सीन्स आज भी लोगों की आंखों में आंसू ले आते हैं।














