परमवीर चीमा ने हाल ही ‘एएनआई’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें ‘बॉर्डर 2’ ऑफर हुई, तो एक्साइटेड हो गए थे कि इतनी बड़ी फिल्म मिल रही है, पर साथ ही मन में डर बैठ गया कि कहीं वह बड़े स्टार्स के बीच खो न जाएं। इसलिए इस फिल्म को साइन करने से पहले ही उन्हें टाइपकास्ट हो जाने का डर था।
‘बॉर्डर 2’ को लेकर परमवीर का डर, नहीं करना चाहते थे ये रोल
परमवीर चीमा बोले, ‘जब मैंने ‘बॉर्डर’ का नाम सुना, तो मुझे यह पसंद आया क्योंकि यह एक बड़ी फिल्म है। लेकिन मुझे यह भी डर था कि कहीं मैं इतने बड़े स्टार्स के बीच खो न जाऊं। जब आप अपने सफर के बारे में सोचते हैं, तो आप आगे बढ़ने के तरीके के बारे में सोचते हैं। साथ ही, इसमें एक ही तरह के किरदार निभाने की प्रवृत्ति बहुत ज्यादा है। मैंने ‘तब्बर’ और ‘ब्लैक वारंट’ में पगड़ी पहनी थी। इसलिए मैं नहीं चाहता था कि लोग मुझे सिर्फ पगड़ी वाले किरदारों में ही देखें, जबकि मेरे पास और भी बहुत कुछ है।’
डायरेक्टर को बताया डर, रोल में इस बात का रखा ख्याल
परमवीर चीमा फिर ‘बॉर्डर 2’ के डायरेक्टर अनुराग सिंह से मिले और उनके साथ अपना डर साझा किया। उसके बाद उन्हें रोल के लिए चुन लिया गया। परमवीर बोले, ‘मैं एक आर्मी बैकग्राउंड से आता हूं। मेरे परदादा और उनके परिवार के कई सदस्य सेना में थे। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी सेवा की थी। इसलिए, बहुत सारी जिम्मेदारियां थीं। ‘बॉर्डर’ एक बहुत बड़ी फिल्म है। यह देशभक्ति और हमारे सैनिकों के बारे में है। मुझे यह सुनिश्चित करना था कि कुछ भी गलत न हो।’
सनी देओल के लिए परमवीर बोले- उनके बिना ‘बॉर्डर’ नहीं
परमवीर चीमा ने फिर सनी देओल और वरुण धवन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। वह बोले, ‘सनी सर के साथ मैं ज्यादा काम नहीं कर पाया। उनके साथ बस एक-दो सीन्स ही थे। लेकिन सनी देओल तो सनी देओल हैं। उनके बिना कोई ‘बॉर्डर’ नहीं बन सकती। वो एक्सपीरियंस ऐसा था, जिसे कभी नहीं भूल सकते। हम सनी सर के साथ 30-32 दिनों से शूटिंग कर रहे थे। जब मैंने शुरुआत में उनका सोलो फ्रेम देखा, तो मुझे ‘बॉर्डर’ वाली फीलिंग आई।’
वरुण धवन के लिए कहा- वो बड़े स्टार, पर नखरे नहीं
परमवीर चीमा ने आगे कहा, ‘और वरुण धवन ने ‘ब्लैक वारंट’ में मेरे काम की तारीफ की। मैंने सोचा था कि वो इतने बड़े स्टार हैं, और अगर नखरे करते हों तो क्या होगा? लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। वो फिल्म में हमारे बॉस थे। मुझे याद है वरुण धवन मुझसे बात करने आए थे। उस समय ‘ब्लैक वारंट’ भी रिलीज हुई थी, और उन्होंने उसे देखा था। वो मुझसे कहते थे, ‘परम, मुझे तुम्हारा काम बहुत पसंद आया।’ अगर आप हमारे सीन देखेंगे, तो उनमें से कुछ बहुत ही दिलचस्प हैं।’
‘बॉर्डर 2’ पहले दिन कितना कमाएगी?
‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और इसने दहाड़ना शुरू कर दिया है। इस फिल्म के 4800 स्क्रीन्स पर 17000 शोज रिलीज किए गए हैं। माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 25-30 करोड़ की कमाई कर सकती है।















