‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड किरदारों में हैं। फिल्म में मोना सिंह, आन्या सिंह, सोनम बाजवा भी हैं। इसके दो ट्रेलर और 9 गाने रिलीज किए जा चुके हैं। हालांकि, गानों को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला। अब दर्शकों को ‘बॉर्डर 2’ देखने का इंतजार है और खुशी की बात ये है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर बिल्कुल भी कैंची नहीं चलाई है। यानी अब दर्शकों को थिएटर्स में पूरी फिल्म का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। वो न सिर्फ युद्ध की बारीकियों को देख पाएंगे, बल्कि देश के वीर जवानों के बलिदान को भी देख पाएंगे।
‘बॉर्डर 2’ में सेंसर बोर्ड ने करवाए ये 5 बदलाव
‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने जो ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स को निर्देश दिया है कि सनी देओल के किरदार के लिए फतेह सिंह का असली नाम क्रेडिट्स में जोड़ा जाए। साथ ही फिल्म में जहां भी युद्धक विमान पर तिरंगा दिखाया गया है, उसे सेंसर बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार बदल दिया गया है। युद्धपोत का नाम बदलकर कवच कर दिया गया है। इसी तरह वीर जवानों के बारे में दी गई जानकारी के ड्यूरेशन के साथ-साथ उसके फॉन्ट साइज को भी बढ़ाया गया है।
वर्दी पर दिखाए प्रतीक चिन्हों के लिए निर्देश
साथ ही सेंसर बोर्ड ने ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स को निर्देश दिया कि वो वर्दी के कंधे पर दिखाए गए प्रतीक चिन्हों की सही जांच करें। मेकर्स ने सेंसर बोर्ड को बताया कि वो एकदम सही हैं। उन्होंने प्रतीक चिन्हों की पुष्टि भारतीय सेना और मेजर होशियार सिंह दहिया के परिवार से की है। इन बदलावों के बाद ‘बॉर्डर 2’ को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है। फिल्म की ड्यूरेशन 3 घंटे, 19 मिनट और 7 सेकेंड लंबा है।
‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग
‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। गुरुवार, 22 जनवरी की सुबह तक इसके 13769 शोज के लिए प्री-बुकिंग हो गई थी। अगर 2D, Dolby Cine और 4DX वर्जन को मिला दें, तो ‘बॉर्डर 2’ के अभी तक कुल 1.82 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।














