• Entertainment
  • बॉलीवुड वॉर मूवीज: अजय देवगन की किस्मत खराब, विक्की कौशल की चांदी, OTT पर IMDb टॉप 13 फिल्‍में

    सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इस वक्त छाई हुई है। इसने तीन दिन में ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। करीब 275 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और IMDb पर भी इसे 8.0 रेटिंग दी गई है। 3 घंटे 16


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इस वक्त छाई हुई है। इसने तीन दिन में ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। करीब 275 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और IMDb पर भी इसे 8.0 रेटिंग दी गई है। 3 घंटे 16 मिनट की ये मूवी थिएटर्स में कितने दिन राज करती है, ये तो आने वाला वक्त बताएगा। मगर हम आपको आज कुछ वॉर फिल्मों के नाम और उनकी रेटिंग बताने जा रहे हैं कि कौन कितने पानी में रहीं। साथ ही उसे आप OTT पर देखना चाहें तो कहां देख सकते हैं। आइए शुरू करते हैं।

    1- शेरशाह (2021)

    रेटिंग- 8.3
    कहां देखें- Prime Video
    कहानी- 1999 में हुए कारगिल युद्ध में जीत दिलाने और उसमें शहीद हुए भारतीय सैनिक विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित है।

    2- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)

    रेटिंग- 8.2
    कहां देखें- ZEE 5
    कहानी- 2016 में पाकिस्तान के आतंकी लॉन्च पैज पर भारतीय सेना की तरफ से हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।

    3- बॉर्डर (1997)

    रेटिंग- 7.9
    कहां देखें- Prime Video
    कहानी- 1971 में हुए लोंगेवाला में भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है।

    4- हकीकत (1964)

    रेटिंग- 7.8
    कहां देखें- ZEE 5
    कहानी- 1962 में हुए भारत-चीन के युद्ध पर आधारित है।

    5- सैम बहादुर (2023)

    रेटिंग- 7.5
    कहां देखें- ZEE 5
    कहानी- भारत के पहले फील्ड मार्शल, सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है।

    6- गाजी अटैक (2017)

    रेटिंग- 7.5
    कहां देखें- Prime Video
    कहानी- 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान PNS गाजी के डूबने की घटना पर आधारित है।

    7- केसरी (2019)

    रेटिंग- 7.4
    कहां देखें- Prime Video
    कहानी- साल 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 21 सिखों की सेना ने 10,000 अफगानों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

    8- 120 बहादुर (2025)

    रेटिंग- 7.1
    कहां देखें- Prime Video
    कहानी- साल 1962 में हुए भारत-चीन के युद्ध पर आधारित है, जिसमें चीनी सैनिकों के खिलाफ भारतीय सैनिकों ने जंग लड़ी थी।

    9- इक्कीस (2025)

    रेटिंग- 6.9
    कहां देखें- Prime Video
    कहानी- सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की कहानी पर आधारित फिल्म है। वह परमवीर चक्र विजेता हैं और 1971 में भारत-पाकिस्तान की लजडाई में 21 की उम्र में शहीद हो गए थे।

    10- हिंदुस्तान की कसम (1973)

    रेटिंग- 6.7
    कहां देखें- Youtube
    कहानी- 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में चलाए गए ऑपरेशन कैक्टस लिली पर आधारित है।

    11- दीवार (लेट्स ब्रिंग आर हीरोज होम) (2004)

    रेटिंग- 6.0
    कहां देखें- Prime Video

    कहानी-

    1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान सेना के कई जवानों को बंदी बना लिया गया था। उन्हें ही वहां से निकालने की कहानी पर आधारित है।

    12- LOC: कारगिल (2003)

    रेटिंग- 5.5
    कहां देखें- Prime Video
    कहानी- 1999 में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल में हुए युद्ध पर आधारित है।

    13- भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (2021)

    रेटिंग- 4.2
    कहां देखें- JioHotstar
    कहानी- साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है, जिसमें भुज एयरबेस पर हमला किया गया था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।