कन्हैया मित्तल ने हाल ही ‘दैनिक भास्कर’ को दिए इंटरव्यू में अपनी इस फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि एआई से खाटू श्याम भगवान पर बनी फिल्म में क्या कुछ दिखाया जाएगा, फिल्म को बनाने में क्या मुश्किलें आईं और क्यों उन्होंने किसी एक्टर को कास्ट करने के बजाय AI से भगवान खाटू श्याम पर फिल्म बनाने का फैसला किया।
कन्हैया ने बताया खाटू श्याम की फिल्म में क्या खास
कन्हैया मित्तल ने बताया कि वह लोगों को खाटू श्याम भगवान पर बनी AI फिल्म के जरिए यह बताना चाहते थे कि उनका पिछला जन्म कैसा था, उनका पुनर्जन्म, उनकी कथाएं और साथ ही ये कि क्यों खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है। कन्हैया ने यह भी बताया कि इस फिल्म के जरिए वह लोगों को यह भी बताना चाहते हैं कि टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आजकल लोग AI का गलत यूज कर रहे हैं और किसी का भी डीपफेक वीडियो बना रहे हैं, जो गलत है। वह लोगों को यही बताना चाहते हैं कि इसे अच्छे कामों के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
AI से खाटू श्याम पर क्यों बनाई फिल्म? क्यों कास्ट नहीं किया एक्टर?
कन्हैया मित्तल से जब पूछा गया कि उन्होंने भगवान खाटू श्याम पर AI से ही फिल्म बनाने का क्यों फैसला किया और किसी एक्टर को क्यों कास्ट नहीं किया, तो उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि किसी एक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाए और फिर लोग उसे भगवान के रूप में देख पूजें और भगवान मानें। उन्होंने कहा कि यह गलत है, पर चूंकि सब क्रिएटिव फील्ड में काम कर रहे हैं, तो यह सबकी अपनी चॉइस है।
यहां देखिए भगवान खाटू श्याम पर AI से बनी फिल्म का टीजर:
कन्हैया ने बताया AI से फिल्म बनाने में क्या आई मुश्किल
कन्हैया ने फिर बताया कि खाटू श्याम भगवान पर AI से फिल्म बनाने में किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनका रास्ता बिल्कुल भी आसान नहीं था। कई बार डायलॉग मैच नहीं हो पाते थे। अगर वह कोई किरदार उठाते तो उसमें समय लग जाता था। पर खाटू श्याम भगवान की कृपा से सब होता चला गया। हालांकि, अब यह फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।













