• International
  • भारत पर समुद्र के रास्‍ते आतंकी हमले की तैयारी में लश्‍कर-ए-तैयबा, बोट चलाने से तैरने तक की ट्रेनिंग, वीडियो

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जो भारत की सुरक्षा चिंता को बढ़ा सकता है। इस वीडियो में हाफिज सईद के गुट लश्कर-ए-तैयबा और उसकी पॉलिटिकल विंग पाकिस्तान मरकज मुस्लिम लीग के लोग यह कहते दिख रहे हैं कि वह पानी पर लड़ने वाले लड़ाके तैयार कर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जो भारत की सुरक्षा चिंता को बढ़ा सकता है। इस वीडियो में हाफिज सईद के गुट लश्कर-ए-तैयबा और उसकी पॉलिटिकल विंग पाकिस्तान मरकज मुस्लिम लीग के लोग यह कहते दिख रहे हैं कि वह पानी पर लड़ने वाले लड़ाके तैयार कर रहे हैं। इसमें खासतौर से कश्ती के जरिए लंबे सफर की ट्रेनिंग पर जोर दिया जा रहा है। यह वीडियो इसलिए भी चिंता का सबब है क्योंकि मुंबई में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने वाला अजमल कसाब बोट के जरिए ही भारत में दाखिल हुआ था। ऐसे में लश्कर की इस ट्रेनिंग से इसी तरह के हमले की तैयारी का अंदेशा पैदा होता है

    OsintTV ने अपने एक्स पर यह वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दिख रहे शख्स को लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर हरीश डार बताया गया है। यह अपने रंगरुटों से बात कर रहा है और खासतौर से पानी में ट्रेनिंग पर जोर दे रहा है। यह अपने रंगरुटों से स्कूबा डाइविंग, स्विमिंग, बोट हैंडलिंग और रेस्क्यू ड्रिल की बात कर रहा है।

    हमारी चर्चा में भारत में भी

    वीडियो में बाद में एक लश्कर कमांडर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम वॉटर फोर्स तैयार कर रहे हैं। इसकी चर्चा भारत की मीडिया में भी हो रही है। उसने इस बात पर शेखी बघारी कि भारतीय मीडिया उनके बारे में खबरें दिखा रहा है। उसने 135 लोगों को बोट चलाने की ट्रेनिंग देने का दावा भी किया।

    पाकिस्तान की धरती से हालिया दिनों में भारत के खिलाफ जहरीले बयानों वाले वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। लश्कर ए तैयबा के कमांडर आमिर जिया ने बीते हफ्ते पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से भारत में तबाही मचाने और कश्मिीर में जिहाद की बात कही थी। उसने कहा कि हम कश्मीर को आजाद कराएंगे और गजवा-ए-हिंद करेंगे।

    जैश और लश्कर क्यों आक्रामक?

    भारत ने बीते साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकानों इमारतों को तबाह किया गया था। अब ये दोनों आतंकी गुट फिर से सक्रिय हुए हैं। इन गुटों के कमांडरों की ओर से हो रही बयानबाजी को एक्सपर्ट इनकी खुद को चर्चा में रखने और कमजोर ना दिखने की कोशिश मान रहे हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।