• International
  • भूकंप के तेज झटकों से दहला मेक्सिको, रिएक्टर स्केल पर 6.5 मापी गई तीव्रता, दहशत

    मेक्सिको: मेक्सिको के बड़े हिस्से में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार को दक्षिणी और मध्य मेक्सिको में भूकंप आया है। मेक्सिको की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान एजेंसी ने बताया है कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.5 थी, जिसे काफी तेज और खतरनाक स्तर का माना जाता है। भूकंप


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    मेक्सिको: मेक्सिको के बड़े हिस्से में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार को दक्षिणी और मध्य मेक्सिको में भूकंप आया है। मेक्सिको की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान एजेंसी ने बताया है कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.5 थी, जिसे काफी तेज और खतरनाक स्तर का माना जाता है। भूकंप का केंद्र दक्षिणी राज्य गुरेरो में सैन मार्कोस शहर के पास प्रशांत तट पर अकापुल्को रिजॉर्ट के पास था। भूकंप से जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

    एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप की वजह से राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम की नए साल की पहली प्रेस ब्रीफिंग तक रोकनी पड़ी। वह बोल रहे थे, इसी बीच भूकंप के अलार्म बजने लगे। इससे उनको अपनी प्रेस ब्रीफिकंग रोककर बाहर निकलना पड़ा। आम लोगों में भी भूकंप के तेज झटकों की वजह से दहशत फैल गई। भूकंप के बाद बदहवाश लोग अपने घरों से बाहर भागे।

    भूकंप से दहशत

    मेक्सिको सिटी और अकापुल्को में रहने वाले लोग और पर्यटक भूकंप के झटके आते ही सड़कों पर निकल आए। राष्ट्रपति शिनबाम ने भूकंप के बाद अपनी प्रेस ब्रीफिंग फिर से शुरू करते हुए बताया कि उन्होंने गुरेरो की गवर्नर एवलिन साल्गाडो से बात की है। उन्हें बताया गया कि भूकंप में अभी किसी गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं है।

    अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने मेक्सिको में आए भूकंप पर जानकारी दी है। एजेंसी ने अपने बयान में बताया है कि भूकंप 21.7 मील (35 किलोमीटर) की गहराई पर रैंचो विएजो में आया। यह गुरेरो से 2.5 मील उत्तर-उत्तर-पश्चिम मे और अकापुल्को से 57 मील उत्तर-पूर्व में पहाड़ों में है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।