मनोज मुंतशिर ने जावेद अख्तर का सपोर्ट किया। उन्होंने ‘आईएएनएस’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘बिल्कुल, वो एकदम सही हैं। अगर कोई चीज उन्हें प्रेरित नहीं करती और उन्हें लगता है कि वह उसमें कुछ जोड़ना नहीं चाहते, तो एक राइटर और क्रिएटर के तौर पर यह उनका पूरा अधिकार है। हम इसका सम्मान करते हैं।’
मनोज मुंतशिर ने किया जावेद अख्तर का सपोर्ट, कही यह बात
मनोज मुंतशिर ने आगे कहा, ‘भूषण कुमार जी, टी-सीरीज़ और अनुराग सिंह ने सबसे पहले उनसे संपर्क किया, क्योंकि अगर आप ‘बॉर्डर’ के लिए म्यूजिक बना रहे हैं और जावेद अख्तर साहब के पास नहीं जाते, तो आप कुछ गलत कर रहे हैं। आपको उनसे जरूर मिलना चाहिए।’ मालूम हो कि जावेद अख्तर ने ही ‘बॉर्डर’ के गाने लिखे थे और अनु मलिक ने म्यूजिक कंपोज किया था। वो गाने आज भी सुपरहिट और क्लासिक हैं।
‘हमने जो किया जावेद अख्तर साहब के आशीर्वाद से किया’
मनोज मुंतशिर ने फिर बताया कि बेशक, जावेद अख्तर ‘बॉर्डर 2’ से नहीं जुड़े, पर उन्होंने उन्हें और मिथुन को अपना आशीर्वाद जरूर दिया। मनोज बोले, ‘ये एकदम सच है कि जावेद साहब ने हमें अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि मैं ये फिल्म नहीं करना चाहता। आप लोग करो। उनके आशीर्वाद से ही हमने ये सब किया।’
‘संदेसे आते हैं’ चार लोगों का रहेगा, हमने बस छोटा सा योगदान दिया है’
मनोज मुंतशिर ने फिर ‘बॉर्डर’ के आइकॉनिक गाने ‘संदेसे आते हैं’ पर बात की, जिसे ‘बॉर्डर 2’ के लिए उन्होंने रीक्रिएट किया है। मनोज ने कहा उन्होंने उस गाने का मैसेज रीक्रिएट किया है, पर वो ओरिजनल गाने का पूरा सम्मान करते हैं, जिसे जावेद अख्तर ने लिखा और अनु मलिक जी ने म्यूजिक दिया। मनोज मुंतशिर बोले, ‘मिथुन या मनोज मुंतशिर का उस गाने पर कोई दावा नहीं है। वह गाना सिर्फ चार लोगों का है, और यह उनकी विरासत है। वो चार नाम हैं जावेद अख्तर साहब, अनु मलिक जी, सोनू निगम जी और रूप कुमार राठौड़ जी। उनका गाना हमेशा अमर रहेगा। हमने तो बस अपना छोटा सा योगदान दिया है, जैसे कुछ ईंटें और वो भी उन चारों द्वारा बनाए गए महल में, और वह भी प्यार से। बस इतना ही।’
‘बॉर्डर 2’ के गाने लिखने के ऑफर पर यह बोले थे जावेद अख्तर
मालूम हो कि हाल ही जावेद अख्तर ने ‘इंडियाटुडे’ को दिए इंटरव्यू में ‘बॉर्डर 2’ में पुराने गानों के इस्तेमाल पर नाराजगी जाहिर की थी। जावेद अख्तर ने बताया था कि उन्हें इस फिल्म के गाने लिखने के लिए मेकर्स ने ऑफर दिया था, पर उन्होंने पुराने गानों का रीमेक करने से इनकार कर दिया। जावेद ने कहा कि यह इंटेलेक्चुअल और क्रिएटिव बैंकरप्सी है। जावेद ने कहा था, ‘जो आपके पास पुराना गाना है और हिट है, उसी में आप कुछ जोड़कर फिर रिलीज करना चाहते हैं। या तो आप नए गाने बनाइए नहीं तो स्वीकार कर लीजिए कि आप उस लेवल का काम नहीं कर सकते।’














