मिथुन चक्रवर्ती के बारे में आदित्य नारायण ने ‘इंडियन आइडल 16’ में एक मजेदार किस्सा सुनाया। सबसे पूछा, ‘क्या आपको पता है कि मिथुन जी का फेवरेट गाना कौन सा है?’ जजेस सोचने लगे तो होस्ट बोले, ‘र्की… तुर्की… और तुर्की।’ अजीब गाना सुनकर किसी को समझ नहीं आता है। आदित्य ने आगे कहा, ‘तुर्की से दो लड़कियां मिथुन दा के प्यार में पागल होकर भारत आई थीं और उन्हें पता था कि वह शादीशुदा हैं, लेकिन फिर भी वे उनसे शादी करना चाहती थीं।’
मिथुन चक्रवर्ती से शादी करना चाहती थी तुर्की की फैन
होस्ट ने खुलासा किया कि एक्टर ने तुर्की की लड़की को रिंग पहनाकर शादी भी की थी। फिर मिथुन ने बताया, ‘उस वक्त मेरे करियर का पीक चल रहा था और मैं शादीशुदा भी था। तब तुर्की से दो लड़कियां मुझसे मिलने के लिए आई थीं। पहले वो मुझसे मिलकर चली गईं, लेकिन फिर कुछ सालों बाद दोबारा मिलने के लिए पहुंच गईं। उनमें से एक लड़की शादी करना चाहती थी। मैंने अपनी पत्नी से पूछा तो वो पहले नाराज हुई, लेकिन फिर मेरी बात को समझा भी।’
मिथुन चक्रवर्ती के बेटों ने किया भावुक
शादीशुदा मिथुन ने फैन को पहना दी थी अंगूठी
एक्टर ने आगे बताया, ‘उनसे छुटकारा पाने के लिए मैंने लड़की को रिंग पहना दी और कहा कि यहां ऐसे ही शादी होती है। मैंने उनसे कहा कि वे अब वापस तुर्की जाएं और इंतजार करें। मैं यहां से सारा काम निपटाकर उनके पास आता हूं।’ ये किस्सा सुनकर सभी लोग हंसने लगे। मिथुन ने बताया कि अब उस तुर्की फैन की शादी हो चुकी है और जब बात होती है, तो वो इस पागलपन को याद करके बहुत हंसती हैं।














