• National
  • मोदी तेरी कब्र खुदेगी… कौन हैं मंजू लता मीणा, जिन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाए आपत्तिजनक नारे

    नई दिल्ली: देश की राजधानी में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। दरअसल, एक दिन पहले (14 दिसंबर) दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली आयोजित की गई। इस रैली में कांग्रेस


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: देश की राजधानी में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। दरअसल, एक दिन पहले (14 दिसंबर) दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली आयोजित की गई। इस रैली में कांग्रेस की एक महिला नेता ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी’ नारा लगाया। नारेबाजी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। पूछा जाने लगा कि आखिर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने वाली ये महिला कौन है तो आइए आपको बताते हैं।

    सरकार के इशारे पर चल रहा चुनाव आयोग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाने वाली महिला का नाम मंजू लता मीणा है। मंजू लता जयपुर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष हैं। नारेबाजी को लेकर जब न्यूज एजेंसी ने उनसे बातचीत की तो मंजू ने कहा कि वह अपने बयान पर अब भी कायम हैं। मंजू लता ने कहा कि जनता में वोट चोरी को लेकर भारी आक्रोश है। पूरे भारत से रामलीला मैदान पहुंची है। जनता ने आज यह साबित कर दिया है कि सब वोट चोरी के खिलाफ हैं। निर्वाचन आयोग भी सरकार के कहने के मुताबिक चल रहा है। जबकि चुनाव आयोग को स्वतंत्र होना चाहिए, उसे खुद निर्णय लेना चाहिए, लेकिन आज के समय वह सरकार के इशारे पर चल रहा है।

    सोनिया गाधी से की माफी मांगने की डिमांड

    अपने बयान पर कायम रहते हुए मंजू देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री न ही रोजगार पर बात करते हैं। न ही वह युवाओं पर बोलते हैं और न ही वह किसानों पर बोलते हैं। वह महिलाओं पर भी बात नहीं करते। वो मुद्दों से भटकाते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या मैं कोई माफी नहीं मांगूगी। बता दें कि पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी का ये मुद्दा आज संसद में भी उठाया गया है। दोनों सदनों में बयानबाजी को लेकर नारेबाजी हुई। राज्यसभा में जेपी नड्डा ने इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी से माफी की डिमांड की। उधर लोकसभा में किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे को उठाया। हालांकि, विपक्ष ने भी आवाज बुलंद की। हंगामा बढ़ने की वजह से दोनों ही सदनों को स्थगित कर दिया गया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।