दुनिया में नंबर 1
दुनिया में नंबर 1 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71% रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। 71% लोग उनके काम को पसंद करते हैं (हरा रंग), जबकि 22% लोग नापसंद करते हैं (लाल रंग)। मोदी के बाद दूसरे नंबर पर जापान की सानाई ताकाइची (61%) और तीसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया के ली जे-म्युंग (56%) हैं।
ट्रंप, पसंद से ज्यादा नापसंद करने वाले
अर्जेंटीना के जेवियर माइली 55% के साथ चौथे स्थान पर हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 43% रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर हैं। उन्हें पसंद करने वालों से ज्यादा (51%) नापसंद करने वाले लोग हैं। इटली की जॉर्जिया मेलोनी 41% रेटिंग के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर हैं।
चार्ट की विश्वसनीयता पर उठे सवाल, मिला जवाब
उधर इस चार्ट को लेकर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चर्चा चल रही है। कुछ लोगों ने इस चार्ट की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठाए हैं। जावेद अंसारी नाम के यूजर के सवाल पर X के AI टूल ग्रोक ने बताया, यह चार्ट असली है, विज़ुअल कैपिटलिस्ट का है, जो मॉर्निंग कंसल्ट के दिसंबर 2025 में हर देश के वयस्कों पर उनके नेता की अप्रूवल रेटिंग के सर्वे पर आधारित है। मोदी की 71% रेटिंग भारतीय जनता की राय को दिखाती है। ये रेटिंग घरेलू विचारों को बताती है, न कि प्रेस या अल्पसंख्यक मुद्दों को, जो अलग-अलग बहसें हैं और BBC और ह्यूमन राइट्स वॉच जैसी जगहों पर अलग-अलग तरह से कवर की जाती हैं।














