• Technology
  • ‘यूट्यूब शॉर्ट्स देखने बैठी और टाइम का पता ही नहीं चला’, इस फीचर को ऑन करके बचा मेरा कीमती वक्‍त

    YouTube शॉर्ट्स देखने की मेरी लत अब खत्‍म हो गई है। कुछ महीनों से मेरा बहुत सारा टाइम शॉर्ट्स देखने में न‍िकल जाता था और मुझे पता भी नहीं चलता था। बाद में अफसोस करती थी। कुछ द‍िनों पहले यूट्यूब खंगालते हुए मुझे नया फीचर- Shorts Feed Limit मिला। इसने घंटों शॉर्ट वीड‍ियो देखने की


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    YouTube शॉर्ट्स देखने की मेरी लत अब खत्‍म हो गई है। कुछ महीनों से मेरा बहुत सारा टाइम शॉर्ट्स देखने में न‍िकल जाता था और मुझे पता भी नहीं चलता था। बाद में अफसोस करती थी। कुछ द‍िनों पहले यूट्यूब खंगालते हुए मुझे नया फीचर- Shorts Feed Limit मिला। इसने घंटों शॉर्ट वीड‍ियो देखने की आदत छुड़ा दी है। दरअसल, यूट्यूब अपने यूजर्स को शॉर्ट वीड‍ियो देखने की लिमिट सेट करने का ऑप्शन देता है। आसान भाषा में कहें तो आप एक समयसीमा तय कर सकते हैं कि रोज कितनी देर यूट्यूब शॉर्ट्स देखना चाहते हैं। इसके लिए सेटिंग्‍स में शॉर्ट्स फीड लिमिट नाम का फीचर मिलता है। आइए इसे इस्तेमाल करने का पूरा तरीका जानते हैं।

    क्‍या है यूट्यूब शॉर्ट्स फीड लिमिट फीचर

    यूट्यूब शॉर्ट्स को छोटे वीड‍ियोज स्‍क्रॉल करने के ल‍िए बनाया गया है। लेक‍िन बहुत से लोग शॉर्ट्स देखते-देखते इतना खो जाते हैं क‍ि उन्‍हें समय का अंदाजा ही नहीं रहता। इस समस्या को दूर करने के लिए, यूट्यूब अपने यूजर्स को शॉर्ट्स के लिए हर दिन की टाइम लिमिट सेट करने की सुविधा दे रहा है। जब यह लिमिट पूरी हो जाएगी, तो ऐप पर एक नोटिफिकेशन आएगा और आपकी स्क्रॉलिंग रुक जाएगी। इससे लगातार स्क्रॉलिंग के कारण होने वाला स्क्रीन टाइम कम हो जाएगा।

    कैसे इस्तेमाल करें यूट्यूब शॉर्ट्स फीड लिमिट?

    शॉर्ट्स फीड की लिमिट सेट करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

    • सबसे पहले अपने फोन में YouTube ओपन करें।
    • इसके बाद लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें।
    • फिर आपको सबसे ऊपर राइट साइड में सेटिंग्‍स का आइकन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
    • अब कई सारे ऑप्शन्स की लिस्ट आ जाएगी।
    • इनमें से आपको टाइम मैनेजमेंट पर क्लिक करना है।
    • फिर स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं। यहां पर Shorts Feed Limit का ऑप्शन मिलेगा।
    • इसके सामने दिए गए टॉगल पर क्लिक करके इसे ऑन कर दें।
    • यह फीचर इंस्टाग्राम के डेली लिमिट फीचर जैसा ही है। इससे आपका काफी समय बचेगा। ध्यान रखें कि ऊपर बताया तरीका मैंने आईफोन में इस्तेमाल करके देखा है। एंड्रॉयड यूजर्स को इससे एक या दो स्टेप अलग फॉलो करने पड़ सकते हैं।
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।