UK में ब्लॉक हो सकता है प्रधानमंत्री
independent.co.uk की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Sir Keir Starmer ने संकेत दिया कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को UK में ब्लॉक किया जा सकता है, क्योंकि इसके AI “ग्रोक” टूल का इस्तेमाल करके “गैर-कानूनी” और “घिनौनी” फोटोज बनाई गई थीं। प्रधानमंत्री ने ग्रेटेस्ट हिट्स रेडियो से कहा कि यह गैरकानूनी है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभी ऑप्शन्स पर विचार करने को कहा गया है। यह घिनौना है। एक्स को अपनी हरकतें सुधारनी होंगी और इस कंटेंट को हटाना होगा। इस पर कार्रवाई करेंगे, क्योंकि यह बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है।
AI ग्रोक से दुनिया जता रहा नाराजगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल के दिनों में एक्स के AI टूल ‘Grok’ को लेकर दुनिया भर में नाराजगी जताई जा रही है। इस टूल का इस्तेमाल लोगों की सहमति के बिना उनकी आपत्तिजनक फोटो बनाने के लिए बार-बार किया गया है। इंटरनेट वॉच फाउंडेशन (IWF) ने भी कन्फर्म किया है कि इस टूल का इस्तेमाल 11 से 13 साल के बच्चों की आपत्तिजनक फोटो बनाने के लिए भी किया गया था। Ofcom ने सोमवार को कहा कि गंभीर चिंताओं के बाद उन्होंने टेक्नोलॉजी कंपनी से तुरंत संपर्क किया है।
ऑनलाइन सेफ्टी के तहत बंद हो सकता है प्लेटफॉर्म
ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट के तहत, खास परिस्थितियों में और अदालतों की सहमति से, Ofcom इंटरनेट सेवा प्रदाताओं आदि को किसी साइट के साथ काम बंद करने का आदेश दे सकता है। इससे वह साइट ब्रिटेन में प्रभावी रूप से बैन हो सकती है। सरकार पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को पूरी तरह से छोड़ने का दबाव है। पूर्व परिवहन सचिव लुईस हे ने मंत्रियों से कहा है कि एक मिनट भी और इस साइट का इस्तेमाल करना नीति के विरोध है। शुक्रवार को मंत्री अन्ना टर्ली ने कन्फर्म किया कि एक्स छोड़ने के बारे में बातचीत चल रही है।














