अब मोहिना कुमारी का आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद से वह काफी चर्चे में हैं। वीडियो में मोहिना एक भीड़ को संबोधित करते हुए मानवता का उपदेश देती नजर आ रही हैं। अपने भाषण में मोहिना ने सादगी भरा जीवन जीने के लिए कहा और मानवता का संदेश दिया।
मोहिना कुमारी ने दी सीख
हालांकि, उन्होंने धोखे से कमाई करने वालों के बारे में भी बात की। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या टॉप पर पहुंचने के लिए दूसरों को कुचलना जरूरी है। कई लोगों को मोहिना का भाषण ग्लैमर की दुनिया पर एक कटाक्ष लगा। हालांकि, जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि वह आध्यात्मिक गुरु कैसे बन गईं।
क्या मोहिना बन गई हैं आध्यात्मिक गुरु
मोहिना ने कहा, ‘क्या मैं बुरे कर्म करके, बुरी कमाई करके, वो खिलाऊं अपने बच्चों को, या मैं किसी के सर पे चढ़कर, सफलता पाऊं। ये आज हम सोच लें अगर बेईमानी नहीं करनी है, तो नहीं करनी है। लेकिन हमें लगता है कि हमें अपने बच्चों को ये देके जाना है। लेकिन आपके दादा जी और दादी जी भी एक मासूम जीवन जी रहे थे, मिट्टी के घर बना रहे थे, गोबर के उपले बना रहे थे, चूल्हे में खाना बना रहे थे और आप लोग हो ना यहां, कहीं गए तो नहीं।’
कौन हैं मोहिना कुमारी
मोहिना कुमारी टेलीविजन जगत का हिस्सा रही हैं। एक्टिंग के अलावा, वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं और उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’ में भी परफॉर्म किया था। वह मध्य प्रदेश के रीवा के शाही परिवार से संबंध रखती हैं। 2019 में राजकुमार सुयश रावत से शादी के बाद मोहिना ने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया।
मोहिना के दो बच्चे और परिवार
फिर भी, मोहिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर वहां अपनी लाइफ की झलक शेयर करती रहती हैं। वह एक यूट्यूबर भी हैं और उनका अपना चैनल है, जहां वह डांस वीडियो और अपने रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी अपडेट पोस्ट करती हैं। 2021 में, कपल ने अपने बेटे अयांश का स्वागत किया और 2024 में अपनी बेटी गौरिता के जन्म के साथ उनका परिवार पूरा हो गया।














