• Entertainment
  • रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, देखिए दमदार पोस्टर और जानिए कब आएगी फिल्म

    यश राज फिल्म्स की ‘मर्दानी’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रैंचाइज है, जिसे पिछले 10 वर्षों से दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना मिलती आ रही है। यह ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज दर्शकों के बीच कल्ट स्टेटस हासिल कर चुकी है। भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित फ्रैंचाइज ‘मर्दानी’ अब


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 10, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    यश राज फिल्म्स की ‘मर्दानी’ हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रैंचाइज है, जिसे पिछले 10 वर्षों से दर्शकों का भरपूर प्यार और सराहना मिलती आ रही है। यह ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज दर्शकों के बीच कल्ट स्टेटस हासिल कर चुकी है। भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित फ्रैंचाइज ‘मर्दानी’ अब अपने तीसरे भाग में पहुंच चुकी है। ‘ मर्दानी 3 ‘ में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी, जो न्याय के लिए निस्वार्थ भाव से लड़ती हैं।

    यश राज फिल्म्स (YRF) ने 10 जनवरी को ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट का ऐलान किया है। फिल्म 30 जनवरी 2026 को थिएटर्स में आएगी। मेकर्स इस फिल्म को शिवानी की अच्छाई और खौफनाक बुराई के बीच एक खूनी और हिंसक टकराव के रूप में पेश कर रहे हैं, जहां वह देश की कई लापता लड़कियों को बचाने के लिए समय के खिलाफ एक असाधारण रेस शुरू करती हैं।

    ‘मर्दानी 3’ होगी और भी ब्रूटल

    रानी मुखर्जी पहले ही खुलासा कर चुकी हैं कि यह एज-ऑफ-द-सीट थ्रिलर ‘डार्क, डेडली और ब्रूटल’ होगी, जिसने सोशल मीडिया यूज़र्स, स्टार के फैंस और फ्रैंचाइज के चाहने वालों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी थी। फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है।

    ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ की कहानी

    जहां ‘मर्दानी’ (पहली फिल्म) ने मानव तस्करी की भयावह सच्चाई को दिखाया था, वहीं ‘मर्दानी 2’ में सिस्टम को चुनौती देने वाले एक साइकोपैथ सीरियल रेपिस्ट के खौफनाक दिमाग को उजागर किया गया था। ‘मर्दानी 3’ समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई में उतरने जा रही है, और फ्रैंचाइज की दमदार, मुद्दा-आधारित कहानी कहने की परंपरा को आगे बढ़ाएगी।

    ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ का बॉक्स ऑफिस

    साल 2014 में आई ‘मर्दानी‘ सात हफ्तों तक थिएटर्स में थी। इसने भारत में ₹35.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। और वर्ल्डवाइड इसने ₹59.30 करोड़ रुपये कमाए थे। इस मूवी का बजटल 20 करोड़ रुपये था। और ये सुपरहिट थी। साल 2019 में रिलीज हुई ‘मर्दानी 2’ ने भारत में ₹47.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। और वर्ल्डवाइड कमाई इसकी 67 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। और बजट 30 करोड़ रुपये था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।