• Technology
  • रियलमी स्‍मार्टफोन्‍स हो गए सस्‍ते, 8 जनवरी तक मौका, इन मॉडलों पर मिल रहा डिस्‍काउंट

    Realme Brand Days: रियलमी ने अपने कई स्‍मार्टफोन्‍स पर डिस्‍काउंट की पेशकश कर दी है। लिमिटेड-पीरियड ऑफर के तहत जीटी सीरीज, नंबर सीरीज और नारजो सीरीज पर डिस्‍काउंट लाया गया है। इसकी शुरुआत 5 जनवरी से होगी। ग्राहक डिस्‍काउंट के साथ बैंक ऑफर्स, कूपन्‍स और नो-कॉस्‍ट ईएमआई भी ले पाएंगे। रियलमी ने बताया है कि


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Realme Brand Days: रियलमी ने अपने कई स्‍मार्टफोन्‍स पर डिस्‍काउंट की पेशकश कर दी है। लिमिटेड-पीरियड ऑफर के तहत जीटी सीरीज, नंबर सीरीज और नारजो सीरीज पर डिस्‍काउंट लाया गया है। इसकी शुरुआत 5 जनवरी से होगी। ग्राहक डिस्‍काउंट के साथ बैंक ऑफर्स, कूपन्‍स और नो-कॉस्‍ट ईएमआई भी ले पाएंगे। रियलमी ने बताया है कि उसकी तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स 8 जनवरी तक लाइव रहेंगे और रियलमी के अलावा एमेजॉन पर डिस्‍काउंट लिया जा सकेगा। आइए जानते हैं, कौन से रियलमी स्‍मार्टफोन्‍स पर डिस्‍काउंट मिल रहा है और यह छूट कितने की है।

    रियलमी स्‍मार्टफोन्‍स पर कब से कब तक छूट

    रियलमी स्‍मार्टफोन्‍स पर छूट का सिलसिला 5 जनवरी से शुरू होगा। यह 8 जनवरी तक चलेगा। ग्राहक रियलमी की इंडिया वेबसाइट के अलावा एमेजॉन पर डिस्‍काउंट ले पाएंगे। कार्ड डिस्‍काउंट और नो-कॉस्‍ट ईएमआई भी दी जा रही है।

    Realme GT सीरीज डिस्‍काउंट

    realme GT 7 Pro जिसकी कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी मॉडल के लिए 50,999 रुपये है। उस पर 1 हजार रुपये का प्राइस ड्रॉप हुआ है। इसका 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्‍टोरेज मॉडल भी 1 हजार रुपये की छूट के बाद 54999 रुपये का हो गया है। इसी तरह realme GT 7 का बेस मॉडल जो 39,999 रुपये का है, उस पर 3 हजार रुपये प्राइस ड्रॉप हुआ है, उसके दाम 33,999 रुपये किए गए हैं। 12 जीबी रैम वाले 2 अन्‍य मॉडलों पर भी 3 हजार रुपये का प्राइस ड्रॉप हुआ है। realme GT 7T स्‍मार्टफोन पर 4 हजार रुपये का बैंक ऑफर लाया गया है, जिससे इसके बेस मॉडल के दाम 34999 रुपये से घटकर 30 हजार 999 रुपये हो गए हैं। इस फोन के भी 12 जीबी रैम वाले 2 अन्‍य मॉडलों पर 4 हजार रुपये का बैंक डिस्‍काउंट लाया गया है।

    Realme Narzo सीरीज पर डिस्‍काउंट

    रियलमी नारजो सीरीज में सबसे पहला डिस्‍काउंट realme Narzo 80 Pro पर दिया गया है। इसके 8+128 मॉडल की कीमत 1 हजार रुपये के डिस्‍काउंट के बाद 17999 रुपये हो गई है। यह एक बैंक ऑफर है। realme Narzo 80 Lite 5G के दो मॉडलों पर 1-1 हजार रुपये का कूपन लाया गया है। इससे फोन की शुरुआती कीमत 10999 रुपये हो गई है। realme Narzo 80 Lite 4G पर कंपनी 300 रुपये का कूपन दे रही है। अगर कोई अपने लिए बेसिक फोन से स्‍मार्टफोन लेना चाहता है, तो वह इस डिवाइस पर मिल रही छूट देख सकता है।

    Realme नंबर सीरीज पर डिस्‍काउंट

    realme 90x पर 500 रुपये का कूपन दिया जा रहा है। इससे फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज मॉडल के प्राइस 13,499 रुपये हो जाएंगे। अगर आप realme 90 को खरीदना चाहते हैं तो उस पर 1 हजार रुपये का बैंक डिस्‍काउंट पेश किया गया है। यह इस फोन की शुरुआती कीमत को 6+128 जीबी मॉडल के लिए 15999 रुपये पर ले आता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।