गायकवाड़ ने ठोका शानदार शतक
जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में जब महाराष्ट्र की टीम ने पावरप्ले के भीतर ही मात्र 50 रनों पर अर्शिन कुलकर्णी, एस.ए. वीर और अंकित बावने जैसे अपने तीन प्रमुख विकेट गंवा दिए थे तब गायकवाड़ ने क्रीज पर आकर जिम्मेदारी संभाली। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने न केवल टीम को संकट से निकाला बल्कि एक मजबूत स्कोर की नींव भी रखी।
गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी पारी के दौरान 113 गेंदों का सामना करते हुए 124 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 12 शानदार चौके और 3 बेहतरीन छक्के शामिल थे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ 50 रनों की और सत्यजीत बाछव के साथ 109 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। अंत में रामकृष्णा घोष के साथ मिलकर उन्होंने महाराष्ट्र के स्कोर को 50 ओवरों में 331/7 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उत्तराखंड के गेंदबाज उनकी सधी हुई बल्लेबाजी के सामने बेबस नजर आए।
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कमाल
ऋतुराज गायकवाड़ का यह शतक चयनकर्ताओं के लिए भी एक बड़ा संदेश है क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी वनडे सीरीज के लिए जल्द ही टीम का चयन होना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले गायकवाड़ इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।















