बता दें कि अमल मलिक से जो लोग लगातार उनसे तान्या से माफी मांगने की बातें कर रहे हैं उन्हें अब अमल मलिक ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने सबसे पहले तो ये कहा है कि वो अपनी बातों के लिए पहले ही सभी से वो माफी मांग चुके हैं।
अमल के मैनेजर ने एक ट्वीट किया, जिसके बाद बात बढ़ गई
अमल ने घर के अंदर बिताए अपने उन दिनों से जुड़ी नई आलोचनाओं पर रिएक्शन दिया है। ये माजरा वहां से शुरू हुआ है जब तान्या मित्तल के फैन्स ने शो के दौरान उनके लिए किए गए अमल के कॉमेंट्स के लिए उनसे माफी मांगने की बातें कहनी शुरू की। मामला वहां से खराब हुआ जब अमल के मैनेजर ने एक ट्वीट पोस्ट करके सिंगर और उनके परिवार को ट्रोलिंग में न घसीटने का अनुरोध किया।
तान्या मित्तल की तरफदारी करने वालों को जमकर सुनाया है
हालांकि, ये ट्वीट उल्टा पड़ गया और इस मेसेज पर लोगों का विरोध और बढ़ गया। अब और बड़ी संख्या में लोग अमल से पब्लिकली माफी मांगने की मांग की। इसके बाद अमल को खुद सामने आना पड़ा और जवाब भी दे डाला है। अमाल ने अब तान्या मित्तल की तरफदारी करने वालों को सीधे X पर जवाब दिया है। उन्होंने अपनी बात बिल्कुल साफ-साफ कही है। अमल ने लिखा है, ‘मैंने पर्सनली और सोशल मीडिया पर भी माफी मांग ली है, न सिर्फ उनसे बल्कि शो में जो कुछ भी हुआ उसके लिए हर दूसरे कंटेस्टेंट्स से। घर से बाहर निकलने के बाद मेरा पहला ट्वीट तान्या के लिए था, इसलिए बकवास करना बंद करो और मेरे मैनेजर, टीम, परिवार के सदस्यों और दोस्तों को परेशान करना बंद करो जो वहां उस खेल का हिस्सा नहीं थे।’
अमल ने कहा- तुम बेवकूफों का मुंह बंद हो जाना चाहिए था
उन्होंने कहा है, ‘तुम सब बस यही दिखा रहे हो कि तुम्हारा फैनडम था, है और रहेगा ही… पेड पीआर कर रहे हो और उसके बारे में लेख लिख रहे हो कि वह तान्या मलिक है, हा हा हा, अपनी जिंदगी जियो। वैसे तो मेरी बहना वाले कॉमेंट्स से तुम बेवकूफों का मुंह बंद हो जाना चाहिए था लेकिन जाहिल गंवार फैनडम को कोई क्या ही बोले।’
अमल मलिक बोले- मैं किसी की बकवास बर्दाश्त नहीं करूंगा
उन्होंने आगे कहा, ‘न तो उसके और न ही मेरे बीच दोस्ती के अलावा कोई और भावनाएं थीं और सिर्फ इसलिए कि मैं अपने फैन्स को आक्रामक होने से रोक रहा हूं, इसका मतलब ये नहीं है कि मैं आपसे या किसी और से बकवास बर्दाश्त करूंगा। अपनी उस आइडल (तान्या) की तरह हार को स्वीकार न कर पाने का नाटक करना बंद करो, जिसे गौरव खन्ना के शो जीतने पर मानो उसे पता ही न हो कि वह जीत गया है।’
अमल मलिक ने कहा- लूजर हो तुम लोग, तुम सब फेक सप्रिचुअल लोग हो
उन्होंने कड़े शब्दों में लिखा, ‘भाइयों और बहनों, ‘ड्रामा बंद करो, अपने आइडल्स को भी बोल दो कि बंद करो। सभी फैनडम को इस सीज़न का मजा लेना चाहिए और शिकायत नहीं करनी चाहिए अगर उनके पसंदीदा कलाकार ने जीत हासिल नहीं की या उन्होंने असल जिंदगी में कोई रिश्ता नहीं बनाया जिसके साथ आप सब जोड़ी बना सकें।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा समीकरण किसके साथ क्या है, चाहे वह फरहाना, बसीर, शहबाज़ या वास्तव में कोई भी हो, इससे आपका कोई लेना-देना नहीं है, यह कुछ ऐसा है जो मेरे फैन्स भी मेरे लिए तय नहीं कर सकते हैं कि मुझे कैसे रहना है, किसके साथ दोस्ती रखनी है, काम करना है, नहीं करना है, यही मेरी इच्छा है। सिर्फ इसलिए कि हम सब इज्जत में हैं, इसका मतलब ये नहीं कि आप या किसी भी दूसरे फैनडम का कोई भी व्यक्ति मेरे लोगों पर चढ़कर हमें परेशान करो। लूजर हो तुम लोग और दिखावा करते हो कि बड़े अच्छे और सभ्य हो, हा हा, तुम सब फेक सप्रिचुअल लोग हो।’
आखिर में अमल ने तान्या के फैन्स को दी धमकी
उन्होंने अपनी बातें खत्म करते हुए कहा है, ‘अगर मुझे मजबूर होकर मामले को अपने हाथ में लेना पड़ा तो मैं जरूर लूंगा और फिर तुम्हें ये पसंद नहीं आएगा और तुम इसे बर्दाश्त नहीं कर पाओगे। इसलिए दूर रहो तुम नासमझ गधों!’
लोगों ने कहा- अभी तक ये लोग बिग बॉस ही खेल रहे
अब अमल मलिक के इस पोस्ट पर लोगों ने भी जवाब दिया है। एक ने कहा है, ‘भाई आपके दीदी वाले फैन अभी तक बिग बॉस ही खेल रहे हैं। अरे भाई तान्या के भैया को अब जाने दो भाई भला कोई इतना मजाक करता है। जब दोनों ने भाई बहन ने स्वीकार कर लिया है तो तुम्हें क्या समस्या है?’ एक ने कहा, ‘बहुत बढ़िया जवाब, अमल! ये लोग सभ्य लोगों का चोला ओढ़कर जो गंदी बातें करते हैं, उन्हें हकीकत का सामना करना चाहिए। आपने उनके साथ गरिमा और शालीनता से व्यवहार किया। कुछ समय बाद वे फिर वही दोहराएंगे, हम जानते हैं कि वे क्या हैं।’ एक और ने कहा, ‘किसी को बहन कहना जिम्मेदारी और गरिमा की बात है, न कि बार-बार कॉमेंट करने और अप्रत्यक्ष रूप से ताने मारने की। तान्या ने गरिमा के साथ आगे बढ़ गई है, बेहतर होगा यदि आप भी ऐसा ही करें।’ एक और यूजर ने कहा, ‘लग रहा अब बिग बॉस से भी गंदी लड़ाई होने जा रही।’














