‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3‘ के खत्म होने की खबरें जोरों पर हैं लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। शो खत्म नहीं हो रहा है बल्कि इस बार फिनाले की टक्कर होगी और कुछ कंटेस्टेंट्स चले जाएंगे जिनकी जगह नए कंटेस्टेंट्स लेंगे। रियलिटी शो के इस सीजन का फिनाले अगले हफ्ते तक हो जाएगा, जो शो के खत्म होने के लिए नहीं, बल्कि इसके एक सेगमेंट के खत्म होने के लिए है। ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के फिनाले की टक्कर रविवार, 25 जनवरी 2026 को रात 9 बजे होगी। फिनाले के हफ्ते में कंटेस्टेंट्स को टीम कांटा और टीम छुरी में बांटा गया है।
कांटा टीम में कौन-कौन हैं?
कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अली गोनी और जन्नत जुबैर कांटा टीम का हिस्सा हैं। इनमें से कृष्णा, अभिषेक और समर्थ रियलिटी शो में सबसे एंटरटेनिंग तिकड़ी के रूप में सबसे ज्यादा स्क्रीन पर नजर आते हैं।
टीम छुरी में कौन है?
टीम छुरी में एल्विश यादव, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, गुरुमीत चौधरी, देबिना बनर्जी और ईशा मालवीय शामिल हैं। तेजस्वी और करण उर्फ तेजरान पहले से ही इस टीम में एंटरटेनिंग जोड़ी हैं, और एल्विश यादव का तड़का इसे और चटपटा बना देता है।
इन जोड़ियों को रिप्लेस करेंगे ये कंटेस्टेंट्स
अब जहां शो नया मोड़ लेने वाली है, वहां इस फिनाले की टक्कर के बाद देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की जगह अंकिता लोखंडे और विक्की जैन लेंगे। अर्जुन बिजलानी ईशा मालवीय की जगह लेंगे और उनके साथ एल्विश यादव नजर आएंगे। मेकर्स निया शर्मा और सुदेश लहरी से बातचीत कर रहे हैं, जिनके ईशा सिंह और विवियन डीसेना की जोड़ी की जगह लेने की उम्मीद है। हालांकि, बातचीत अभी शुरुआती दौर में है और उनकी वापसी की पुष्टि अभी बाकी है।
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की होस्ट भारती सिंह
शेफ हरपाल सिंह और भारती सिंह ‘लाफ्टर शेफ्स’ के तीसरे सीजन के होस्ट हैं। भारती ने ‘लाफ्टर शेफ्स’ के तीसरे सीजन की ज्यादातर शूटिंग तब की जब वह अपने दूसरे बच्चे, काजू के साथ प्रेग्नेंट थीं। काजू, भारती और हर्ष लिम्बिचिया के दूसरे बेटे हैं, जिनका जन्म 19 दिसंबर, 2025 को हुआ था। उनके बड़े बेटे का नाम गोला है और भारती के व्लॉग्स की बदौलत वह अब सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गए हैं।













