बताया जा रहा है कि विवियन डीसेना ने एक दूसरी सीरीज के लिए ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ छोड़ा है। ‘डीएनए’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के बाद विवियन डीसेना ने अब कलर्स की नई फिक्शन सीरीज के लिए शो छोड़ दिया है। यह सीरीज एक रियलिटी शो जैसी है, पर नए अवतार में नजर आएगी।
विवियन डीसेना ने नई सीरीज के लिए छोड़ा ‘लाफ्टर शेफ्स 3’
सोर्स ने बताया कि विवियन डीसेना इस सीरीज के लिए प्री-प्रोडक्शन मीटिंग्स और वर्कशॉप अटेंड कर रहे हैं। इसी वजह से वह पूरी तरह से बिजी हैं और ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ छोड़ दिया है। हालांकि, वह चाहते हैं कि उनके काम के जरिए ही लोगों को पता चले कि वह क्या नया कर रहे हैं। सोर्स ने बताया कि विवियन चाहते हैं कि समय आने पर ही लोगों को इस नए प्रोजेक्ट के बारे में पता चले।
क्या The 50 में आएंगे नजर, कंटेस्टेंट्स के नामों में चर्चा
हालांकि, यह तो पता नहीं चला है कि विवियन डीसेना ने किस नई सीरीज के लिए ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ छोड़ा है, पर चर्चा है कि वह ‘The 50’ नाम के नए रियलिटी शो में नजर आएंगे। सीरीज के लिए उनका नाम कन्फर्म बताया जा रहा है। बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। इससे पहले विवियन डीसेना ‘बिग बॉस 18’ में नजर आए थे, और फर्स्ट रनर-अप रहे थे।
ईशा मालवीय ने भी छोड़ा ‘लाफ्टर शेफ्स 3’
वहीं, ईशा मालवीय को लेकर भी यही चर्चा है कि वह The 50 रियलिटी शो में नजर आएंगी और इसीलिए उन्होंने भी ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ छोड़ दिया है। ईशा इस वक्त अपने नए गाने ‘सनम बेरहम’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह ‘बिग बॉस 19’ फेम बसीर अली के साथ हैं। ऐसी चर्चा भी है कि ईशा मालवीय को एक फिल्म ऑफर हुई है और इस वजह से उन्होंने ‘लाफ्टर शेफ्स’ का तीसरा सीजन छोड़ा। पर वजह कुछ और है।
लाफ्टर शेफ्स 3′ छोड़ने को लेकर यह बोली थीं ईशा मालवीय
‘टेली मसाला’ के मुताबिक, ईशा ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ छोड़ने को लेकर बात करते हुए कहा, ‘कोई रिप्लेस नहीं किया गया है। मेरा ही अपना इशू है। मेरी ही डेट्स मैच नहीं कर रही हैं, जो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की आगे की डेट्स आई हैं उनसे। मैंने किसी ऐसे काम के लिए अपनी डेट्स दे दी हैं, जो मेरे दिल के बहुत ही ज्यादा करीब है और शायद वो मेरा इंडस्ट्री में पहला कदम होगा। वो मेरे लिए बहुत बहुत जरूरी है। इसलिए मैंने जो काम पहले लिया हुआ है, उसे मैं कट डाउन नहीं कर सकती हूं। मेरी उस काम की डेट्स और ‘लाफ्टर शेफ्स’ की डेट मैच नहीं हो रही हैं, इसलिए हम एक ऐसे डिसिजन पर पहुंचे हैं। ‘लाफ्टर शेफ्स’ ऐसा शो है, जहां लोग आते-जाते रहते हैं तो चिल करो यार।’














