वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ फैंस वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के कर्नल दहिया वाले पोस्टर को कार पर लगाते हैं और फिर उस पर दूध डालते हैं। यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई, जिसमें यह दावा किया गया कि फैंस जाट समुदाय से हैं और वरुण के जाट योद्धा के रूप में एक्टिंग की सराहना कर रहे हैं।
क्या वरुण धवन पर दूध चढ़ा रहे लोग!
हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स को यह हद से ज्यादा तारीफ बेतुकी लगी। एक कमेंट में लिखा था, ‘किसी भी तरह की तारीफ इस बेतुकेपन को जायज नहीं ठहरा सकती।’ कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि क्या वरुण इतने बड़े स्टार हैं कि इस तरह की दीवानगी जायज है, वहीं एक ने कहा, ‘चाहे बड़ा स्टार हो या नहीं, इस तरह की नौटंकी को सामान्य नहीं बनाना चाहिए… मुझे समझ नहीं आता कि लोग एक्टर्स को भगवान की तरह क्यों मानते हैं।’
लोगों ने कहा- वरुण धवन के लिए नहीं है ये
एक और यूजर ने कहा, ‘इस मामले में तो मुझे लगता भी नहीं कि ये लोग उनके फैन हैं। बस नाम कमाने के चक्कर में पागल हैं। ऐसा तो है नहीं कि वरुण की फिल्मों की लिस्ट इतनी बड़ी है या उन्होंने इतने मशहूर किरदार निभाए हैं कि ये लोग उनके कट्टर फैन बन जाएं।’ कई लोगों ने कहा कि फैंस वरुण के निभाए गए जाट के किरदार की तारीफ कर रहे थे, न कि एक्टर की। एक कमेंट में लिखा था, ‘वे इस फिल्म में वरुण के निभाए गए जाट वाले कैरेक्टर की सराहना कर रहे हैं, वे वरुण के फैन नहीं हैं। जाट फिल्म के साथ भी ऐसा ही हुआ था।’
कौन थे कर्नल होशियार सिंह?
बता दें कि कर्नल होशियार सिंह दहिया को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनकी वीरता के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। युद्ध में उन्होंने ग्रेनेडियर्स बटालियन का नेतृत्व करते हुए भारी संख्या में दुश्मन होने के बावजूद जरपाल के दुश्मन इलाके पर कब्जा कर लिया था। ‘बॉर्डर 2‘, 1971 के युद्ध की तीन लड़ाइयों को दिखाती है, जिनमें बसंतर और जरपाल की लड़ाई भी शामिल है। फिल्म में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं। बॉक्स ऑफिस पर यह सफल रही है और तीन दिनों में दुनिया भर में 156 करोड़ रुपये कमा चुकी है।














